Jul 5, 2024

एक बार टैंक फुल तो 300km चलेगी फ्रीडम 125, ऐसी दिखती है दुनिया की पहली CNG बाइक

Pawan Mishra

दुनिया की पहली​

बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक, फ्रीडम 125, को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

डिजाईन और लुक

बाइक का डिजाईन रेट्रो-कम्यूटर स्टाइल का है और दिखने में यह काफी रफ-टफ बाइक लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

स्विच से बदलें फ्यूल

राइडर एक स्विच की मदद से CNG या फिर पेट्रोल के ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​कैसी है सीट?

बाइक में आपको काफी लंबी सिंगल पीस सीट देखने को मिलती है और यह काफी आरामदायक भी है।

Credit: Times-Now-Digital

CNG टैंक

बाइक में सीट के नीचे आपको CNG टैंक दिया गया है और एक बार में इसमें 2 किलोग्राम गैस भरवाई जा सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

​ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक सेटअप देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

लाइटिंग​

बाइक में गोल LED हेडलाइट है और साथ ही LED DRL भी है। बाइक की टेल लाइट और इंडिकेटर्स भी LED हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​रेंज और कीमत

यह बाइक आपको 330 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज प्रदान करती है और इसकी कीमत रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: चीन को भी पसंद आई रॉयल एनफील्ड, कॉपी कर बनाई ये बाइक