Apr 10, 2023

बड़े-बड़े अरबपति भी इस नंबर को खरीदने से पहले 10 बार सोचेंगे

Anshuman Sakalley

122.6 करोड़ रुपये की नंबर प्लेट

पीएस 7 दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है और ये नीलामी 122.6 करोड़ रुपये तक पहुंची। नंबर प्लेट ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

नंबर वन की भी हुई थी नीलामी

इससे पहले अबु धाबी में सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने अपनी रोल्स रॉयस के लिए करीब 119 करोड़ रुपये में 1 नंबर खरीदा था।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

क्यू22 के लिए हुई थी बड़ी नीलामी

दिसंबर 2021 में दुबई के एक शख्स ने 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा देकर क्यू 22 नंबर अपनी कार के लिए खरीदा था।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

एए 8 की कीमत भी काफी ज्यादा

दुबई में वीवीआईपी नंबर्स का अलग ही क्रेज दिखता है। पिछले साल ही एए 8 नंबर प्लेट के लिए 72 करोड़ रुपये की नीलामी हुई थी।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

वी 66 जैसे कई नंबर्स बिके थे

दुबई के एक ऑक्शन में कई सारे वीवीआईपी नंबर्स बेचे गए थे। इनमें वी 66 और वाय 66 जैसे नंबर्स करीब 10-10 करोड़ में बिके थे।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

44.77 करोड़ रुपये की नंबर प्लेट

2008 में कार डिजाइनर अफजल खान ने 44.77 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में एफ 1 नंबर प्लेट खरीदी थी।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

डी 5 का मालिक भारतीय व्यापारी

दुबई में भारतीय बिजनेसमैन बलविंदर सिंह साहनी ने डी 5 नाम का नंबर 2016 में खरीदा था। इस नंबर के लिए 73 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए थे।

Credit: Emirates-Auction/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: नई Maruti Fronx इसी हफ्ते होगी लॉन्च, Tata Punch से ज्यादा माइलेज!