Dec 13, 2024

2024 में ये रहीं दुनिया की सबसे महंगी कारें, अंबानी के गैराज में एक भी नहीं

Pawan Mishra

बुगाटी डिवो

बुगाटी की यह सुपरकार दिखने में बेहद खुबसूरत है और इस कार की कीमत फिलहाल लगभग 62.68 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पगानी हुयारा कोडालुंगा

पगनी हुयारा कोडालुंगा भी दिखने में बेहद खूबसूरत और प्यारी कार है और इसकी कीमत भी फिलहाल 62.68 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक एक्सेलेरो

मर्सिडीज की यह सेडान दिखने में बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश है और इसकी कीमत लगभग 67 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी सेंटोडीसी

बुगाटी की एक और सुपरकार इस लिस्ट में शामिल है और बोल्ड और स्टाइलिश दिखने वाली सेंटोडीसी की कीमत फिलहाल लगभग 78 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस स्वेप्टेल

महंगी कारों की बात हो और रोल्स रॉयस का जिक्र न हो तो समझिये लिस्ट अधूरी है। रोल्स रॉयस स्वेप्टेल की कीमत फिलहाल लगभग 110 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

SP ऑटोमोटिव केयोस

SP ऑटोमोटिव की यह बेहद खूबसूरत कार डिजाइनिंग का नायाब नमूना है और इसकी कीमत लगभग 122 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पगानी जोंडा HP बारशेता

पगानी की भी एक और कार इस साल सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल है और इसकी कीमत फिलहाल लगभग 144 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी ला वॉयर नॉइर

बुगाटी की इस कार का नाम लेना जितना मुश्किल है उतनी ही ये खूबसूरत है। इसकी कीमत फिलहाल लगभग 161 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस बोट टेल

रोल्स रॉयस की यह कार बेहद प्रीमियम मैटेरियल्स से तैयार की गई है और फिलहाल इसकी कीमत लगभग 238 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस ला रोज नॉइर

रोल्स रॉयस ला रोज नॉइर दिखने में बेहद अकार्षक और सुंदर तो है ही ये दुनिया की सबसे महंगी कार भी है। इसकी कीमत लगभग 256 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: यहां कारों पर बरस रहा डिस्काउंट, लपक लिया तो बच सकते हैं 2 लाख तक