Dec 15, 2024
सड़क पर दोपहिया वाहन लेकर चलने वाले लोगों के लिए हेलमेट मौत और जीवन के बीच मौजूद सेफ्टी शील्ड के रूप में काम करता है।
Credit: Times-Now-Digital
आमतौर पर हेलमेट की शुरुआत 1000 रुपये से हो जाती है और 4000-5000 रुपये में अच्छा हेलमेट भी मिल जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
आजकल स्मार्ट हेलमेट भी आने लगे हैं जिनमें ब्लूटूथ लगा होता है और आप अपने फोन इससे कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं और कॉल भी उठा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
स्मार्ट हेलमेट आमतौर पर 3000 से 10,000 रुपये की कीमत में आ जाते हैं। राइडर्स द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हेलमेट भी 12,000 से 15,000 रुपये में आ जाते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट कौन सा है और इसकी कीमत कितनी है?
Credit: Times-Now-Digital
आरिया अमेरिकाज कॉर्सएयर एक्स आरसी हेलमेट, वर्तमान समय में दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट है।
Credit: Times-Now-Digital
इस हेलमेट की कीमत फिलहाल 4095.95 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 3,47,375 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर क्रूजर बाइक बुलेट की ऑन रोड कीमत लगभग 2,45,000 रुपये है। इस हेलमेट की कीमत में आप बुलेट तो खरीद ही लेंगे फिर भी आपके पास 1 लाख रुपये बच जाएंगे।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More