Jan 26, 2023
जापान से इस मोटरसाइकिल को भारत लाया गया जिसे यामाहा राजदूत RD350 नाम दिया गया. इसमें आरडी का मतलब राजदूत से नहीं, बल्कि रेस डिराइव्ड से है. अफवाह है कि तेज रफ्तार के चलते RD350 को बैन कर दिया गया था, लेकिन ये सच नहीं है.
Credit: Times-Now-Digital
टीम इंडिया के सुपरस्टार रह चुके महेंद्र सिंह धोनी गाड़ियों के बड़े शौकीन हैं और उनके पास भी यामाहा RD350 बाइक है. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बाइक स्टार्ट करने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे.
Credit: Times-Now-Digital
उस समय की सबसे दमदार टू-व्हीलर्स में एक RD350 के साथ 347 सीसी का दो-सिलेंडर इंजन दिया गया था. ये इंजन हाईटॉर्क वर्जन में 30.5 बीएचपी और लोटॉर्क वर्जन में 27 बीएचपी ताकत बनाता है.
Credit: Times-Now-Digital
यामाहा ने इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन 1983 से 1989 के बीच किया, इसके बाद बाइक के खराब माइलेज और बढ़ी हुई कीमत के चलते कंपनी ने इसकी बिक्री भारत में बंद कर दी.
Credit: Times-Now-Digital
यामाहा RD350 तेज रफ्तार बाइक है जो सिर्फ 7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है. RD350 के आरडी का एक मतलब रैपिड डेथ से भी निकाला जाने लगा क्योंकि तेज रफ्तार से एक्सिडेंट भी बहुत हुए.
Credit: Times-Now-Digital
यामाहा ने 18,000 रुपये कीमत पर RD350 को लॉन्च किया था जिसके बंद होने तक इसकी कीमत 30,000 रुपये तक पहुंच चेकी थी. अब ये मोटरसाइकिल बहुत मुश्किल से ग्राहकों को मिलती है.
Credit: Times-Now-Digital
कलेक्टर्स और बाइकर्स के बीच यामाहा RD350 बेहद पसंद की जाती है जो अब एक बड़ा कल्ट बन चुका है. यही वजह है कि आज के समय इसकी कीमत सामान्य तौर पर 3-4 लाख रुपये होती है, हालांकि कुछ लोग इससे कई ज्यादा कीमत पर इसे बेच रहे हैं.
Credit: Times-Now-Digital
हाल में ये मोटरसाइकिल ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई है जिसे देखते ही जनता फोटोज ले रही है. इस खबर में दिखाई गई फोटोज शोकेस की गई RD350 की है जिसे संभावित रूप से रिस्टोर भी किया गया है.
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More