Jan 11, 2025
हाल ही में हनी सिंह ने अपने ऑफिशियल भारतीय टूर, मिलियनेयर भारत टूर, की घोषणा कर दी है।
Credit: Times-Now-Digital
मिलियनेयर गाना गाने वाले हनी सिंह के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उनका गैराज अरबपतियों वाला है।
Credit: Times-Now-Digital
अक्सर अरबपति कारोबारियों के पास नजर आने वाली 9 करोड़ की कीमत की रोल्स रॉयस फैंटम हनी सिंह के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
हनी सिंह के पास ऑडी की खूबसूरत और जबरदस्त स्पोर्ट्सकार, R8 कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपए है।
Credit: Times-Now-Digital
हनी सिंह के पास जैगुआर की XJL सुपरचार्ज कार भी है जिसकी कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW 520D सेडान कार भी हनी सिंह के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हनी सिंह के पास ऑडी की जबरदस्त SUV Q7 भी है जिसकी कीमत लगभग 96 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की खूबसूरत SUV कायेन भी हनी सिंह के गैराज का हिस्सा है जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स