Dec 16, 2022
BY: माधव शर्माशाहरुख खान और दीपिका पादूकोण की अपकमिंग फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Credit: Times Now Digital
कई लोगों का मानना है कि दीपिका ने गाने में भगवा रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जो धर्म विशेष के खिलाफ है।
Credit: Times Now Digital
महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा इस तरह का विवाद अभिव्यक्ति का आजदी पर खतरा है।
Credit: Times Now Digital
एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए कहा, ये सब बकवास है, कब तक हम इस कलर ब्लाइंड लोगों को सहते रहेंगे।
Credit: Times Now Digital
स्वरा भास्कर ने नेताओं पर बोलते हुए कहा कि उनका ध्यान काम से ज्यादा कपड़ों पर है।
Credit: Times Now Digital
डायरेक्टर ओनिर ने बेशरम रंग गाने पर सवाल उठाने वाले लोगों को बीमार सोच का शिकार बताया है।
Credit: Times Now Digital
बेशरम गाने की सिंगर कैरिलिसा ने कहा इस देश में रंग पर ध्यान देने से ज्यादा बड़े मुद्दे हैं।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स