बुर्ज खलीफा के पास चाय-समोसे का रेट कितना, अपने देश से कम या ज्यादा

Kashid Hussain

Dec 15, 2024

चाय के साथ समोसे

भारत में चाय के साथ समोसे काफी पसंद किए जाते हैं। ये दोनों चीजें किफायती भी हैं

Credit: Meta-AI/iStock

दुबई में चाय और समोसे का रेट

मगर क्या आप जानते हैं कि दुबई में चाय और समोसे का रेट कितना है? आइए जानते हैं

Credit: Meta-AI/iStock

एडवांस टैक्स की डेडलाइन

एक समोसे का रेट

दुबई में एक समोसे का रेट 2 दिरहम (यूएई की करेंसी) है। 1 दिरहम 23.09 रु के बराबर है

Credit: Meta-AI/iStock

दो दिरहम हुए 46.18 रु

यानी दो दिरहम हुए 46.18 रु के बराबर। दुबई में समोसा हुआ 46 रु से भी ज्यादा कीमत का

Credit: Meta-AI/iStock

भारत में रेट

वहीं भारत में आम तौर पर समोसे का रेट 10-15 रु होता है। नॉर्मल रेस्टोरेंट में ये 20 रु का मिल जाएगा

Credit: Meta-AI/iStock

एक चाय है 1 दिरहम की

वहीं दुबई में एक चाय है 1 दिरहम की। यानी 23.09 रु की। ये भी भारत से ज्यादा महंगी है

Credit: Meta-AI/iStock

अधिकतम 15 रु

भारत में आम तौर पर एक चाय 10 रु या अधिकतम 15 रु की मिल जाती है

Credit: Meta-AI/iStock

दुबई में दाम अधिक

यानी भारत के मुकाबले दुबई में समोसे और चाय का दाम काफी महंगा है

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी का इस महिला पर पूरा भरोसा! सौप दिया इतना बड़ा जिम्मा

ऐसी और स्टोरीज देखें