Nov 3, 2024
त्योहारी सीजन में लोग आपस में खूब मिठाई लेते-देते हैं। इनमें सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन भी होते हैं
Credit: X/iStock
मगर क्या आपको मालूम है कि बांग्लादेश में सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का रेट कितना है? आइए जानते हैं
Credit: X/iStock
दराज पोर्टल के अनुसार बांग्लादेश में आधा किलो सोनपापड़ी का रेट 359 बांग्लादेशी टका (BDT) है
Credit: X/iStock
यानी 1 किलो हुई करीब 718 BDT की, जो भारतीय करेंसी में 506 रु बनते हैं। भारत में सोनपापड़ी का रेट 280 रु से 350 रु प्रति किलो तक है
Credit: X/iStock
बांग्लादेश में 1 किलो सफेद रसगुल्ले का रेट करीब 500 BDT है, जो भारतीय करेंसी में 352.5 रु बनते हैं
Credit: X/iStock
भारत में 1 किलो रसगुल्ले का रेट 250 रु के करीब है। कुछ ब्रांड के रसगुल्ले 300 रु प्रति किलो तक मिल रहे हैं
Credit: X/iStock
बात करें गुलाब जामुन की तो ये बांग्लादेश में ये 1 किलो 595 BDT (करीब 420 रु) में मिल रही है
Credit: X/iStock
वहीं भारत में हल्दीराम की एक किलो गुलाब जामुन का रेट 225 रु और एमटीआर ब्रांड की गुलाब जामुन का रेट 270 रु प्रति किलो है
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स