बांग्लादेश में सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा

Kashid Hussain

Nov 3, 2024

मिठाई लेते-देते हैं

त्योहारी सीजन में लोग आपस में खूब मिठाई लेते-देते हैं। इनमें सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन भी होते हैं

Credit: X/iStock

सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन

मगर क्या आपको मालूम है कि बांग्लादेश में सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का रेट कितना है? आइए जानते हैं

Credit: X/iStock

जेफ बेजोस दूसरे सबसे अमीर

आधा किलो सोनपापड़ी का रेट

दराज पोर्टल के अनुसार बांग्लादेश में आधा किलो सोनपापड़ी का रेट 359 बांग्लादेशी टका (BDT) है

Credit: X/iStock

भारत में सोनपापड़ी का रेट

यानी 1 किलो हुई करीब 718 BDT की, जो भारतीय करेंसी में 506 रु बनते हैं। भारत में सोनपापड़ी का रेट 280 रु से 350 रु प्रति किलो तक है

Credit: X/iStock

सफेद रसगुल्ले का रेट

बांग्लादेश में 1 किलो सफेद रसगुल्ले का रेट करीब 500 BDT है, जो भारतीय करेंसी में 352.5 रु बनते हैं

Credit: X/iStock

भारत में 1 किलो रसगुल्ले का रेट

भारत में 1 किलो रसगुल्ले का रेट 250 रु के करीब है। कुछ ब्रांड के रसगुल्ले 300 रु प्रति किलो तक मिल रहे हैं

Credit: X/iStock

गुलाब जामुन

बात करें गुलाब जामुन की तो ये बांग्लादेश में ये 1 किलो 595 BDT (करीब 420 रु) में मिल रही है

Credit: X/iStock

हल्दीराम की एक किलो गुलाब जामुन

वहीं भारत में हल्दीराम की एक किलो गुलाब जामुन का रेट 225 रु और एमटीआर ब्रांड की गुलाब जामुन का रेट 270 रु प्रति किलो है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी, इसके सामने डॉलर भी फिसड्डी, रुपया में कितना दम

ऐसी और स्टोरीज देखें