पाकिस्तान में रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा

Kashid Hussain

Oct 31, 2024

रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन

भारत में दिवाली के मौके पर जमकर मिठाई का आदान-प्रदान होता है। इनमें रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन शामिल हैं

Credit: Meta-AI/iStock

पाकिस्तान में रेट

मगर क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन का रेट कितना है

Credit: Meta-AI/iStock

सिप्ला का शेयर 10% उछला

सफेद रसगुल्ले

ब्रेड एंड बेयंड पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में 1 KG सफेद रसगुल्ले का रेट 1195 पाकिस्तानी रु (PKR) है

Credit: Meta-AI/iStock

भारत में इस समय रसगुल्ले का रेट

1195 PKR भारतीय करेंसी में करीब 362 रु बनते हैं। वहीं भारत में इस समय रसगुल्ले का रेट 250 रु प्रति किलो है

Credit: Meta-AI/iStock

गुलाब जामुन का रेट

वहीं पाकिस्तान में 1 KG गुलाब जामुन का रेट 1600 PKR है, जो कि भारतीय करेंसी में 484 रु बनते हैं

Credit: Meta-AI/iStock

भारत में गुलाब जामुन की कीमत

हल्दीराम की एक किलो गुलाब जामुन का रेट 225 रु और एमटीआर ब्रांड की गुलाब जामुन का रेट 270 रु प्रति किलो है

Credit: Meta-AI/iStock

सोनपापड़ी का रेट

सोनपापड़ी का रेट पाकिस्तान में 1680 PKR प्रति किलो है, जो भारतीय करेंसी में 508 रु बनेंगे

Credit: Meta-AI/iStock

अलग-अलग ब्रांड की सोनपापड़ी

वहीं अलग-अलग ब्रांड की सोनपापड़ी का रेट भारत में 280 रु से 350 रु तक है

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस हलवाई की देन है डिब्बा बंद रसगुल्ला, मिल गया 'राष्ट्रीय मिठाई' का खिताब

ऐसी और स्टोरीज देखें