पाकिस्तान में गुलाब के फूलों की कीमत कितनी, भारत के मुकाबले कम या ज्यादा

Kashid Hussain

Nov 13, 2024

गुलाब के फूलों का इस्तेमाल

भारत की तरह पाकिस्तान में भी शादी समेत अन्य खास मौकों पर गुलाब के फूलों का इस्तेमाल सजावट आदि के लिए होता है

Credit: Meta-AI/Canva

गुलाब के फूलों का रेट

मगर क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में एक किलो गुलाब के फूलों का रेट कितना है

Credit: Meta-AI/Canva

कौन है अंकुर वारिकू

1 किलो लाल गुलाब

सेलिना वामुसी पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में 1 किलो लाल गुलाब के फूलों का रेट 1265 से 4357 पाकिस्तानी रु (PKR) है

Credit: Meta-AI/Canva

पाकिस्तानी रु कमजोर

पाकिस्तानी रु भारतीय रु के मुकाबले कमजोर है। 1 भारतीय रुपया 3.29 PKR के बराबर है

Credit: Meta-AI/Canva

भारतीय करेंसी में कीमत

इस तरह 1265 से 4357 PKR भारतीय करेंसी में 384 रु से 1323 रु तक बनते हैं

Credit: Meta-AI/Canva

लोकेशन, सीजन और क्वालिटी

ये कीमतें लोकेशन, सीजन और क्वालिटी के आधार पर तय होती हैं

Credit: Meta-AI/Canva

भारत में कीमत

वहीं एक ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार भारत में 1 KG लाल गुलाब के फूलों का रेट इस समय 347 रु है

Credit: Meta-AI/Canva

शुरुआती कीमत

यानी भारतीय करेंसी में पाकिस्तान में गुलाब के फूलों की शुरुआती कीमत भारत में कीमतों के करीब ही है

Credit: Meta-AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 10 सबसे गरीब देश, हर शख्स की कमाई सिर्फ इतनी

ऐसी और स्टोरीज देखें