Dec 21, 2024

30 से कम उम्र के हैं भारत के 15% करोड़पति, जानें कहां से आ रहा इतना पैसा

Ankita Pandey

अमीरो की संख्या में इजाफा

र‍ियल एस्‍टेट कंसेल्‍टेंसी फर्म Anarock की एक स्टडी के अनुसार, भारत में अमीरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

Credit: Canva

हाई नेट वर्थ वाले लोगों की संख्या

इस स्टडी के अनुसार, 2027 तक हाई नेट वर्थ वाले लोगों की संख्या 8.5 लाख से बढ़कर 1.65 मिलियन हो जाएगी।

Credit: Canva

40 से कम उम्र

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें 20 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है।

Credit: Canva

बढ़ जाएगी संख्या

एनारॉक ने कहा कि यह संख्या साल 2030 तक बढ़कर 25 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है।

Credit: Canva

कहां से आ रहा इतना पैसा

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर इनके पास कहां से इतना पैसा आ रहा है?

Credit: Canva

स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न और IPO

भारत के 15% से ज्‍यादा HNI 30 साल से कम उम्र के हैं, जो स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न, IPO और टेक वेंचर से जुडे हैं।

Credit: Canva

टेक्नोलॉजी और फिनटेक

वहीं, करीब 30% नए एचएनआई अपनी संपत्ति का श्रेय टेक्नोलॉजी, फिनटेक और स्टार्ट-अप्स को देते हैं।

Credit: Canva

औद्योगिक संपदा को बढ़ावा

इसके अलावा मेक-इन-इंडिया अभियान ने औद्योगिक संपदा को बढ़ावा दिया है, जिसने यूएचएनआई अर्थव्यवस्था में 21% का योगदान दिया है।

Credit: Canva

र‍ियल एस्‍टेट सेक्टर का योगदान

इसमें र‍ियल एस्‍टेट ने भी अपना योगदान दिया है। इस सेक्‍टर का योगदान करीब 15% का है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों की धरती उगलती है सबसे ज्यादा हीरे, टॉप 10 में कौन-कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें