Jan 18, 2024

रेलवे के 354 स्टेशनों में जुड़ा है राम का नाम, क्या कमाई में भी हैं आगे

Ramanuj Singh

रेलवे भी भव्य तरीके से मनाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

भारतीय रेलवे भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने जा रही है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे 21 और 22 जनवरी को खास आयोजन करेगा।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

​सभी रेलवे स्टेशनों को दीपकों और लाइटों से सजाएगा रेलवे​

देशभर में 8900 से अधिक रेलवे स्‍टेशन हैं। सभी रेलवे स्टेशनों पर दीपक जलाएं जाएंगे और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। इसमें ए, बी और सी सभी श्रेणी के स्‍टेशन हैं।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

354 रेलवे स्टेशनों के नाम में जुड़ा है भगवान राम का नाम

रेल मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम नाम से संबंधित रेलवे स्‍टेशनों की संख्‍या कम नहीं है। रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार देशभर में 354 रेलवे स्टेशनों के नाम में शुरू या अंत में राम नाम जुड़ा है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

​रामपुर, रामनगर, रामेश्वरम समेत हैं कई रेलवे स्टेशन​

उत्‍तर प्रदेश के रामपुर, उत्‍तराखंड के रामनगर से लेकर तमिलनाडु के रामेश्‍वरम रेलवे स्‍टेशनों के नाम शामिल हैं। इसमें करीब 55 रेलवे स्‍टेशनों के नाम के शुरू में राम जु़ड़ा हुआ है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

12 रेलवे स्टेशन के नाम में जुड़ा है माता सीता का नाम

इसी तरह 12 रेलवे स्‍टेशनों के नाम में सीता जुड़ा हुआ है। इसमें उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर से लेकर बिहार का सीतामढ़ी स्‍टेशन शामिल है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

लेकिन कमाई में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे आगे

रेलवे को कमाई देने के मामले में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे आगे है। इस स्टेशन से हर साल करीब 367 करोड़ लोग सफर करते हैं और रेलवे को इनसे सालाना करीब 2400 करोड़ रुपए कमाई होती है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

कमाई में दूसरे नंबर पर हावड़ा रेलवे स्टेशन

रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है। यहां से रेलवे हर साल करीब 1330 करोड़ रुपए की आमदनी होती है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

कमाई में तीसरे नंबर पर चेन्नई रेलवे स्टेशन

कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, इस स्टेशन से रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

90 करोड़ की लागत से रामेश्वरम रेलवे स्टेशन का हो रहा है पुनर्विकास​

भारत के तमिलनाडु राज्य में रामेश्वरम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है। परियोजना की अनुमानित लागत 90 करोड़ रुपए है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

Thanks For Reading!

Next: अटल सेतु तो बस ट्रेलर, आमची मुबंई की सूरत बदल देंगे ये 5 प्रोजेक्ट