डुप्लेक्स और बंगले में क्या होते हैं 5 बड़े अंतर, ज्यादा सस्ता और लग्जरी कौन

Kashid Hussain

Jan 21, 2025

डुप्लेक्स और बंगले

भारत में एक से एक महंगे डुप्लेक्स और बंगले हैं। मगर इनमें अंतर क्या होता है? आइए जानते हैं

Credit: iStock/Instagram

रेसिडेंशियल बिल्डिंग

डुप्लेक्स दो-यूनिट वाली रेसिडेंशियल बिल्डिंग होती है, जबकि बंगला एक मंजिला घर होता है, जिसमें एक बड़ा खुला स्पेस होता है

Credit: iStock/Instagram

बजट की डेट 1 फरवरी ही क्यों

डुप्लेक्स बंगले की तुलना में छोटे

डुप्लेक्स बंगले की तुलना में छोटे होते हैं। हर यूनिट में लिविंग एरिया, रसोई और बेडरूम होता है। बंगले बड़े होते हैं, जिनमें अधिक विशाल कमरे और बड़ा यार्ड होता है

Credit: iStock/Instagram

मालिकाना हक

डुप्लेक्स एक बिल्डिंग में होते हैं, जिसमें हर यूनिट को अलग-अलग किरायेदारों को किराए पर या बेचा जाता है। बंगला पूरा का पूरा किसी एक व्यक्ति या परिवार के पास होता है

Credit: iStock/Instagram

अधिक किफायती कौन

डुप्लेक्स बंगलों की तुलना में अधिक किफायती होते हैं। पहली बार घर खरीदने वालों या कम बजट वाले लोगों के लिए इन्हें सही माना जाता है

Credit: iStock/Instagram

महंगे और लग्जरी

बंगले अपने बड़े आकार और अधिक विशाल लेआउट के कारण अधिक महंगे और लग्जरी होते हैं

Credit: iStock/Instagram

मेंटेनेंस की आवश्यकता

डुप्लेक्स को बंगलों की तुलना में कम मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है। बंगलों को अधिक मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है

Credit: iStock/Instagram

विशाल लेआउट

बड़ा साइज और अधिक विशाल लेआउट का मतलब है कि बंगले में सफाई और रखरखाव के लिए अधिक क्षेत्र होगा

Credit: iStock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये है डॉलर का हाल, भारतीय रुपया के सामने कितना ताकतवर

ऐसी और स्टोरीज देखें