Nov 12, 2023
जनवरी 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उसके बाद शहर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे
Credit: iStock
उससे शहर में होटलों की जरूरत और डिमांड बढ़ेगी। कई कंपनियों ने अयोध्या में लग्जरी होटल खोलने की तैयार शुरू कर दी है
Credit: iStock
ताज होटल चेन के अयोध्या में 3 लग्जरी होटल बनेंगे। ताज होटल की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स शहर में विवांता और जिंजर ब्रांडेड होटल खोलेगी
Credit: iStock
ये होटल 5 एकड़ से ज्यादा में फैले होंगे। विवांता होटल में 100 कमरे, पूरे दिन खाने की सुविधा और लार्ज बैंक्वेटिंग स्पेस होगा
Credit: iStock
विवांता होटल में रिलेक्स करने के लिए एक पूल और हेल्थ क्लब भी शामिल होगा। ये होटल 2027 तक शुरू होगा
Credit: iStock
120 कमरों वाले जिंजर में लोकल और ग्लोबल फूड आइटम, पूरे दिन चलने वाला फूड स्पेस Qmin, मीटिंग रूम और फिटनेस सेंटर होगा
Credit: iStock
लग्जरी होटल चेन रेडिसन और आईटीसी भी अयोध्या में अपने होटल खोलेंगी। यानी कम से कम 5-स्टार होटल अयोध्या में खुलेंगे
Credit: iStock
फिलहाल तिरुपति, हरिद्वार, उज्जैन, मथुरा और वाराणसी समेत भारत में किसी भी तीर्थस्थल वाले शहर में इतने 5-स्टार होटल नहीं हैं
Credit: iStock
लो बजट ऑप्शन देने के लिए OYO भी अयोध्या में एंट्री कर चुकी है। यूपी सरकार ने शहर में होटलों में 25000 कमरे तैयार करने का टार्गेट रखा है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स