रामनगरी में होंगे सबसे ज्यादा 5-स्टार होटल, अयोध्या तीर्थस्थलों में होगा नंबर 1

Kashid Hussain

Nov 12, 2023

​जनवरी 2024 में खुलेगा राम मंदिर​

जनवरी 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उसके बाद शहर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे

Credit: iStock

​होटलों की डिमांड बढ़ेगी​

उससे शहर में होटलों की जरूरत और डिमांड बढ़ेगी। कई कंपनियों ने अयोध्या में लग्जरी होटल खोलने की तैयार शुरू कर दी है

Credit: iStock

ताज के 3 लग्जरी होटल ​

ताज होटल चेन के अयोध्या में 3 लग्जरी होटल बनेंगे। ताज होटल की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स शहर में विवांता और जिंजर ब्रांडेड होटल खोलेगी

Credit: iStock

मुहूर्त ट्रेडिंग का टाइम

​विवांता होटल में 100 कमरे​

ये होटल 5 एकड़ से ज्यादा में फैले होंगे। विवांता होटल में 100 कमरे, पूरे दिन खाने की सुविधा और लार्ज बैंक्वेटिंग स्पेस होगा

Credit: iStock

​रिलेक्स करने के लिए एक पूल ​

विवांता होटल में रिलेक्स करने के लिए एक पूल और हेल्थ क्लब भी शामिल होगा। ये होटल 2027 तक शुरू होगा

Credit: iStock

​120 कमरों वाला जिंजर​

120 कमरों वाले जिंजर में लोकल और ग्लोबल फूड आइटम, पूरे दिन चलने वाला फूड स्पेस Qmin, मीटिंग रूम और फिटनेस सेंटर होगा

Credit: iStock

​रेडिसन और आईटीसी ​

लग्जरी होटल चेन रेडिसन और आईटीसी भी अयोध्या में अपने होटल खोलेंगी। यानी कम से कम 5-स्टार होटल अयोध्या में खुलेंगे

Credit: iStock

​ इतने 5-स्टार होटल कहीं नहीं​

फिलहाल तिरुपति, हरिद्वार, उज्जैन, मथुरा और वाराणसी समेत भारत में किसी भी तीर्थस्थल वाले शहर में इतने 5-स्टार होटल नहीं हैं

Credit: iStock

​ OYO की अयोध्या में एंट्री​

लो बजट ऑप्शन देने के लिए OYO भी अयोध्या में एंट्री कर चुकी है। यूपी सरकार ने शहर में होटलों में 25000 कमरे तैयार करने का टार्गेट रखा है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Indane, HP तो गैस बेचते हैं लेकिन, सिलेंडर कौन बनाता है नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें