ये हैं नेपाल के सबसे महंगे 5 स्टार होटल, जानें भारत से कितना सस्ता

Kashid Hussain

Dec 21, 2023

​ टूरिज्म बिजनेस​

नेपाल में टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसलिए वहां का टूरिज्म बिजनेस भी काफी बड़ा है

Credit: Tripadvisor

​होटल मार्केट​

नेपाल में होटल मार्केट भी काफी बड़ी है। वहां कई 5-स्टार होटल हैं, जिनमें कुछ विदेशी कंपनियों के हैं। नेपाली 5-स्टार होटल भारत से सस्ते हैं। भारत में इन होटलों का शुरुआती एवरेज किराया 20-22 हजार रु है।

Credit: Tripadvisor

​हयात रीजेंसी काठमांडू​

इनमें पहला है हयात रीजेंसी काठमांडू, जो अमेरिकी कंपनी हयात होटल एंड रिसॉर्ट्स का हिस्सा है। ट्रिपएडवाइजर के मुताबिक इसका एवरेज किराया 17000 रु है

Credit: Tripadvisor

Stock Market Live

​ हॉट बाथ, आउटडोर पूल और योगा रूम​

इस 5-स्टार होटल में पूल, हॉट बाथ, आउटडोर पूल, योगा रूम, फिटनेस-स्पा चेंजिंग रूम, फ्री पार्किंग और शटल सर्विस भी है

Credit: Tripadvisor

​काठमांडू मैरियट होटल ​

काठमांडू मैरियट होटल का किराया 17-18 हजार रु है। यहां जिम, लाउंज, रूफटॉप पूल, रेस्टोरेंट, किड्स स्टे फ्री और मीटिंग रूम भी है

Credit: Tripadvisor

​मैरियट इंटरनेशनल का हिस्सा​

काठमांडू मैरियट होटल मैरियट इंटरनेशनल का हिस्सा है, जिसकी 139 देशों में 8700 ऐसी प्रॉपर्टीज और 30 ब्रांड्स हैं

Credit: Tripadvisor

​बाबर महल विलास होटल​

बाबर महल विलास होटल का शुरुआती किराया करीब 13500 रु है। यहां नॉन-स्मोकिंग रूम, फैमिली रूम और सुइट्स रूम उपलब्ध हैं

Credit: Tripadvisor

किसका है ये होटल

यह होटल महाराजा चंद्र शमशेर राणा के वंशजों द्वारा बनाया गया है और वही इसे ऑपरेट और मैनेज करते हैं

Credit: Tripadvisor

​द सोल्टी काठमांडू ​

द सोल्टी काठमांडू का किराया 13-16 हजार रु है। इस होटल के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन Dinesh Bahadur Bista और जनरल मैनेजर ऋषि चोपड़ा हैं

Credit: Tripadvisor

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये हैं दुनिया के 9 सबसे अमीर परिवार, कितने नंबर पर है अंबानी फैमिली​

ऐसी और स्टोरीज देखें