भारत की शान हैं ये होटल, ताज को भी जाएंगे भूल, किराया केवल इतना

Kashid Hussain

May 1, 2024

​ ITC के होटल ​

भारत में ताज और ओबेरॉय ब्रांड के होटल काफी फेमस हैं। मगर ITC के होटल भी लग्जरी और खूबसूरती के मामले में कम नहीं हैं

Credit: ITC-Hotels

​115 से अधिक होटल​

6 ब्रांड के तहत 80 लोकेशनों पर ITC 115 से अधिक होटल चलाती है। इनमें चेन्नई का होटल ग्रैंड चोला शामिल है

Credit: ITC-Hotels

सिलेंडर हुआ सस्ता

​होटल ग्रैंड चोला​

होटल ग्रैंड चोला का शुरुआती चार्ज 8750 रु है। ये एक 5-स्टार होटल है

Credit: ITC-Hotels

​ITC रॉयल बंगाल ​

ITC रॉयल बंगाल का एक रात का शुरुआती किराया 8400 रु है। यहां 24 घंटे लॉन्ड्री सर्विस मिलेगी

Credit: ITC-Hotels

गोवा में रेजॉर्ट एंड स्पा

ITC का गोवा में रेजॉर्ट एंड स्पा भी है, जिसे इंडो-पुर्तगाली विलेज स्टाइल आर्किटेक्चर में तैयार किया गया है

Credit: ITC-Hotels

​शुरुआती किराया 12469 रु​

ITC के गोवा वाले रेजॉर्ट एंड स्पा का एक रात का शुरुआती किराया 12469 रु है

Credit: ITC-Hotels

​ITC मुगल होटल​

ITC मुगल होटल आगरा में है। ये भी बेहद खूबसूरत है। इसका शुरुआती किराया 5625 रु है

Credit: ITC-Hotels

इन शहरों में भी हैं होटल

कंपनी के होटल दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गुरुग्राम में भी मौजूद हैं

Credit: ITC-Hotels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर घर के लिए दूध जरूरी, क्या जानते हैं देश में कहां कितना होता है उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें