Jan 10, 2023
By: Medha Chawlaकेंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी Dearness Allowance में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीए में बढ़ोतरी इसी महीने यानी जनवरी 2023 में हो सकती है।
पिछले साल सरकार ने जनवरी में अपने कर्मचारियों के लिए डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की थी और फिर जुलाई 2022 में इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी भी की गई थी। अब डीए 38 फीसदी हो गया है।
7th pay commission के तहत देश के कई राज्य DA Hike कर चुके हैं। ओडिशा की सरकार ने 30 दिसंबर 2022 को इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अब राज्य में डीए और DR 38 फीसदी है।
ओडिशा सरकार के कुछ ही दिन पहले त्रिपुरा की सरकार ने महंगाई भत्ते और Dearness Relief को 12 फीसदी बढ़ा दिया था। इससे एक लाख से ज्यादा कर्मचारी और 80,800 पेंशनर्स को फायदा हुआ।
तमिल नाडु की सरकार ने New Year यानी 1 जनवरी को डीए और डीआर को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था।
मालूम हो कि देश में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। नई दरें हर साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी होती हैं।
केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को डीए और डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और असम की सरकारें महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर चुकी हैं।
कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की। छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसमें पांच फीसदी और पंजाब सरकार ने 6 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स