Jun 1, 2024
जर्मनी की स्पोर्ट्सवियर दिग्गज कंपनी एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है
Credit: TNN/Twitter
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एडिडास और BCCI के बीच पिछले साल 2028 तक के लिए 250 करोड़ रु की डील हुई थी
Credit: TNN/Twitter
एडिडास भारतीय टीम की जर्सी बनाती है। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप की जर्सी एडिडास की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है
Credit: TNN/Twitter
इसमें प्लेयर्स एडिशन जर्सी की कीमत 5999 रु और फैन एडिशन जर्सी की कीमत 999 रु है
Credit: TNN/Twitter
एडिडास इंडियन टीम की जर्सी बनाती है। वहीं आकिब वानी ने 2023 में टीम की जर्सी डिजाइन की थी
Credit: TNN/Twitter
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार Aaquib Wani Design के फाउंडर आकिब वानी को 2023 में भारतीय टीम की जर्सी डिजाइन करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था
Credit: TNN/Twitter
आकिब Real Kashmir Football Club और IPL में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी भी डिजाइन कर चुके हैं
Credit: TNN/Twitter
नई दिल्ली में मौजूद आकिब वानी डिजाइन स्ट्रेटेजी, प्रोडक्शन और एग्जेक्यूशन समेत एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है
Credit: TNN/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स