Feb 17, 2024
अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी की नेटवर्थ 1578 करोड़ रु है। बिग बी भारत के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं
Credit: BCCL
मगर एक समय वे कर्ज के जाल में फंस गए थे। एक गलती ने उन्हें लगभग कंगाल कर दिया था
Credit: BCCL
अपने स्टारडम के बावजूद उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया और अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू की
Credit: BCCL
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एंटरटेनमेंट कंपनी ABCL से अमिताभ को शुरुआत में कामयाबी मिली। मगर बाद में नुकसान के चलते वे कर्ज में डूब गए
Credit: BCCL
उन पर 90 करोड़ रु का कर्ज था। वे दिवालिया हो गए थे। तब धीरूभाई अंबानी ने उनकी मदद करनी चाही, जिसे बिग बी ने स्वीकार नहीं किया
Credit: BCCL
ABCL फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूश और इवेंट मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी थी
Credit: BCCL
फिर अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें और टीवी पर KBC शो किया, जिससे उनका करियर पटरी पर लौटा
Credit: BCCL
KBC से अमिताभ को नई पहचान मिली, जिसके 15वें सीजन के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रु चार्ज किए
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स