Sep 12, 2024
हाल ही में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर आए
Credit: X/iStock
पीएम मोदी के साथ मुलाकात में उन्होंने परमाणु सहयोग, एलएनजी और क्रूड ऑयल सप्लाई, क्रूड स्टोरेज और फूड पार्क्स पर समझौते किए
Credit: X/iStock
अबू धाबी ने भारत में काफी निवेश किया है। Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) भारत में 4-5 अरब डॉलर का निवेश करेगा
Credit: X/iStock
मार्च में ADIA को इसके लिए मंजूरी मिल गई थी। ये निवेश गुजरात की GIFT City में किया जाएगा
Credit: X/iStock
2023 में अबू धाबी के भारत में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की भी योजना सामने आई थी
Credit: X/iStock
अबू धाबी का एक बैंक एक भारतीय बैंक में हिस्सेदारी खरीदने पर भी विचार कर रहा है
Credit: X/iStock
ADIA की रेमंड, ग्रेविटा, पीवीआर आइनॉक्स और आजाद इंजीनियरिंग जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है
Credit: X/iStock
अबू धाबी ने 1962 में भारत को तेल एक्सपोर्ट करना शुरू किया था
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स