कोविड में हुई कमाई ने दिखाया रंग, इस शख्स ने खरीदा लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर

Kashid Hussain

Dec 13, 2023

​अदार पूनावाला​

जिन कंपनियों ने कोरोना की वैक्सीन लॉन्च की थी, उनमें सीरम इंस्टिट्यूट शामिल है, जिसके सीईओ हैं अदार पूनावाला

Credit: BCCL

IND vs SA T20 LIVE SCORE

​लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर​

द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अदार ने लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर खरीदा है, जिसकी वैल्यू 1440 करोड़ रु है

Credit: Twitter

​एबरकोनवे हाउस​

इस घर का नाम है एबरकोनवे हाउस, जो 25,000 वर्ग फुट में फैला है। फिलहाल इस घर की मालकिन हैं डोमिनिका कुल्ज़िक

Credit: Twitter

खुदरा महंगाई बढ़ी

​जैन कुल्ज़िक​

डोमिनिका दिवंगत बिजनेसमैन जैन कुल्ज़िक की बेटी हैं, जो पोलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति थे

Credit: BCCL

​सीरम लाइफ साइंसेज​

इस घर का अधिग्रहण सीरम लाइफ साइंसेज करेगी जो पूनावाला परिवार के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यूके स्थित सब्सिडियरी कंपनी है

Credit: BCCL

​सायरस पूनावाला​

सीरम इंस्टिट्यूट के फाउंडर अदार के पिता सायरस पूनावाला हैं, जिनकी नेटवर्थ 1.82 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

​1920 के दशक में बना था​

ये घर पांच-मंजिला है, जो 1920 के दशक में बना था। पूनावाला परिवार का ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है

Credit: Twitter

​ब्रिटिश बेस के रूप में काम करेगी​

लेकिन यह आलीशान इमारत कंपनी और परिवार के लिए ब्रिटिश बेस के रूप में काम करेगी

Credit: BCCL

​कोविशील्ड वैक्सीन​

कोविड-19 की रोकथाम के लिए डेवलप की गई वैक्सीन कोविशील्ड से सीरम इंस्टिट्यूट ने काफी शोहरत बटोरी और रेवेन्यू हासिल किया था

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 500 रु थी मनीष की पहली सैलरी, आज 230 करोड़ कमाई, अंबानी से टाटा तक दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें