Oct 24, 2023
आर्थिक तौर पर कमजोर अफगानिस्तान में बेरोजगारी बहुत अधिक है। वहां कारोबार का माहौल भी दयनीय हालत में है
Credit: BCCL
एक अफगानी ऐसा है, जिसने अफगानिस्तान से निकल कर बेशुमार दौलत हासिल की है। ये हैं मीरवाइज अजीजी
Credit: BCCL
अजीजी दुबई में रहते हैं। अफगान बायोस के मुताबिक अजीजी अफगानिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वे अजीजी ग्रुप के फाउंडर हैं
Credit: BCCL
1988 में अपना देश छोड़ने वाले मीरवाइज ने अजीजी ग्रुप को 1989 में एक अफगान रेफ्यूजी के रूप में शुरू किया था
Credit: BCCL
उस समय उनका देश अफगानिस्तान युद्ध की चपेट में था और वहां हालात बेहद खराब थे
Credit: BCCL
वे अपने परिवार को परदेस में बेहतर जीवन मुहैया कराना चाहते हैं। आज उनका कारोबार फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में फैला है
Credit: BCCL
अजीजी ग्रुप की कंपनियों में अजीजी इन्वेस्टमेंट, अजीजी डेवलपमेंट, अजीजी बैंक, अजीजी हॉस्पिटैलिटी और अजीजी फाउंडेशन शामिल हैं
Credit: BCCL
इनमें अजीजी डेवलपमेंट दुबई की प्रमुख प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी है। इसके पास 1 लाख करोड़ रु के प्रोजेक्ट मौजूद हैं
Credit: BCCL
डेवेक्स के अनुसार अजीजी ग्रुप का टर्नओवर 3400 करोड़ रु है, जिसकी शुरुआत मीरवाइज ने 700 डॉलर या 58 हजार रु से की थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स