Dec 3, 2023
120 साल पुराना मुंबई का ताज होटल भारत की पहचान है। 2008 के आतंकी हमले में ताज होटल को काफी नुकसान पहुंचा था
Credit: BCCL
लेकिन उस हमले के बाद रतन टाटा ताज होटल को फिर से पहले जैसा बनाने और यह मैसेज देने के लिए दृढ़ थे कि आतंकी मुंबई को हराने में नाकामयाब रहे
Credit: BCCL
26/11 के बाद ताज होटल को एक महीने बाद खोला गया था, मगर इसे पहले जैसा खूबसूरत बनाने में 21 महीने लगे
Credit: Taj-Hotels
रिपोर्ट्स के अनुसार ताज होटल की मरम्मत में तब 38 मिलियन डॉलर या आज के हिसाब से 316 करोड़ रु खर्च हुए थे
Credit: Twitter
वहीं ताज होटल को बनाने में जमशेदजी टाटा ने 4 करोड़ रु खर्च किए थे। ये 1903 में बनकर तैयार हुआ था
Credit: Taj-Hotels
26/11 हमले में होटल के हेरिटेज विंग को गंभीर नुकसान हुआ था। इसीलिए होटल का वह हिस्सा कई फेज में शुरू किया गया
Credit: BCCL
रिस्टोरेशन प्रोजेक्ट के तहत ग्रैंड बॉलरूम के लोहे के पिलरों को गोल्डन टच दिया गया और लग्जरी सुइट्स को पूरी तरह से नया बनाया गया
Credit: Taj-Hotels
होटल के गुंबद वाले महल विंग को फिर से नई चमक देने के अलावा ऐसे हमले से बचने के लिए होटल में सिक्योरिटी सिस्टम को अपग्रेड किया गया
Credit: Twitter
होटल को फिर से खोलने से पहले रतन टाटा ने इसका हर इंच फिर से पहले जैसा बनाने का वादा किया था
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स