नहीं देखी होगी ऐसी शिव भक्त रानी,300 साल पहले 8 ज्योतिर्लिंग-मंदिर पर चढ़ा दिया खजाना

Prashant Srivastav

Jul 29, 2023

बहुत बड़ी शिवभक्त

अहिल्या बाई होल्कर, इंदौर के होल्कर घराने की रानी थी। और 1725 से 1795 तक उनका जीवन रहा। इस दौर में उन्होंने मध्य भारत में मराठा राज्य पर शासन किया।

Credit: BCCL

कुशल प्रशासिका

उन्होंने जब शासन संभाला तो उस राज्य का रेवेन्यू करीब 73 लाख रुपये आता था। जो आज के अनुसार सैकड़ों करोड़ रुपये होगा।

Credit: BCCL

काशी विश्वनाथ मंदिर का वापस लौटाया गौरव

अहिल्या बाई होल्कर बेहद धार्मिक महिला थी। काशी विश्वनाथ मंदिर को फिर से बनाने का कार्य भी उन्होंने किया था। जिसे औरंगजेब ने तोड़ दिया था।

Credit: BCCL

ससुर की भेंट का किया इस्तेमाल

उन्होंने अपने ससुर से खासगी से हुई कमाई के मिले धन को काशी और दूसरे मंदिर निर्माण पर खर्च कर डाले। उन्हें 15 करोड़ रुपये खासगी और खजाने से मिले थे।

Credit: BCCL

8 ज्योतिर्लिंग को दिया चढ़ावा

पुरातन साक्ष्यों से पता चलता है कि अहिल्या बाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ के अलावा सोमनाथ, बैद्यनाथ धाम, त्रयम्बकेशवर सहित 8 ज्योतिर्लिंग को धन राशि दी।

Credit: iStock

धर्मशालाएं भी बनवाई

उन्होंने सभी प्रमुख मंदिरों को दान देने के अलावा वहां धर्मशाला और यात्री सुविधाओं के लिए कई दूसरे निर्माण कार्य करवाए।

Credit: BCCL

अयोध्या,मथुरा में भी दान

उन्होंने ज्योतिर्लिंग के अलावा अयोध्या, मथुरा, चार धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर निर्माण कार्य कराए।

Credit: BCCL

43 शहरों में निशानी

रिपोर्ट के अनुसार उनके धार्मिक कार्यों की निशानी देश के 43 शहरों में मौजूद है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शुद्ध शाकाहारी हैं ये विदेशी अरबपति, चिकन-मीट को दूर से करते हैं नमस्ते

ऐसी और स्टोरीज देखें