रॉयल फैमिली से हैं 250 करोड़ के मालिक अजय जडेजा, पूर्वजों ने ली थी मुगलों से टक्कर

Kashid Hussain

Oct 12, 2024

अजय जडेजा

​गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं।​

Credit: BCCL

​अफगानिस्तान टीम के मेंटर​

जडेजा अफगानिस्तान टीम के मेंटर हैं। आप शायद ही जानते हों कि जडेजा गुजरात के नवानगर शाही परिवार से हैं

Credit: BCCL

​मुगलों से टक्कर ली​

इस शाही परिवार की बुनियाद 1540 में जाम श्री रावलजी ने रखी थी, जिन्होंने मुगलों से भी टक्कर ली थी

Credit: BCCL

​जडेजा की नेटवर्थ ​

सेलेबवर्थ के अनुसार जडेजा की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रु है। वे अफगानिस्तान टीम के मेंटर हैं, जो उनकी इनकम का मेन सोर्स है

Credit: BCCL

सब्जी से कमाई 10 लाख

​कमेंट्री से भी कमाई​

वहीं वे IPL समेत इंटरनेशनल मैचों में कमेंट्री से भी कमाई करते हैं। वे कई क्रिकेट प्रोग्राम प्रेजेंटर भी रहे हैं

Credit: BCCL

​IPL में कमेंट्री​

IPL में कमेंट्री से अजय जडेजा हर सीजन 2 से 3 करोड़ रु की कमाई करते हैं

Credit: BCCL

​पुश्तैनी महल​

उनका पुश्तैनी महल आज भी जामनगर में मौजूद हैं, जो काफी बड़ा और बेहद खूसबूरत है

Credit: BCCL

​विज्ञापनों से भी कमाते हैं​

वे विज्ञापनों से भी कमाते हैं। अजय जडेजा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया, जिनमें खेल और पल-पल दिल के साथ शामिल हैं

Credit: BCCL

क्रिकेट खेलते समय कमाई

बायोग्राफिको के अनुसार जिस समय जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा थे, तब उनकी सालाना कमाई करीब 20 लाख थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हनी उत्पादन में इन देशों का जोर नहीं, किस नंबर पर भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें