Oct 12, 2024
गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं।
Credit: BCCL
जडेजा अफगानिस्तान टीम के मेंटर हैं। आप शायद ही जानते हों कि जडेजा गुजरात के नवानगर शाही परिवार से हैं
Credit: BCCL
इस शाही परिवार की बुनियाद 1540 में जाम श्री रावलजी ने रखी थी, जिन्होंने मुगलों से भी टक्कर ली थी
Credit: BCCL
सेलेबवर्थ के अनुसार जडेजा की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रु है। वे अफगानिस्तान टीम के मेंटर हैं, जो उनकी इनकम का मेन सोर्स है
Credit: BCCL
वहीं वे IPL समेत इंटरनेशनल मैचों में कमेंट्री से भी कमाई करते हैं। वे कई क्रिकेट प्रोग्राम प्रेजेंटर भी रहे हैं
Credit: BCCL
IPL में कमेंट्री से अजय जडेजा हर सीजन 2 से 3 करोड़ रु की कमाई करते हैं
Credit: BCCL
उनका पुश्तैनी महल आज भी जामनगर में मौजूद हैं, जो काफी बड़ा और बेहद खूसबूरत है
Credit: BCCL
वे विज्ञापनों से भी कमाते हैं। अजय जडेजा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया, जिनमें खेल और पल-पल दिल के साथ शामिल हैं
Credit: BCCL
बायोग्राफिको के अनुसार जिस समय जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा थे, तब उनकी सालाना कमाई करीब 20 लाख थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स