मुकेश अंबानी के समधी टाटा के भी चहेते, करते हैं उनके लिए ये खास काम

Kashid Hussain

Oct 3, 2023

​तीनों समधियों में सबसे अमीर​

अजय पीरामल मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर हैं। वे पीरामल ग्रुप के चेयरमैन और ईशा अंबानी के ससुर हैं

Credit: BCCL

​नेटवर्थ करीब 30750 करोड़ रु​

22 साल की आयु में पिता के देहांत के बाद फैमिली बिजनेस संभालने वाले अजय की नेटवर्थ करीब 30750 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​श्रीराम ग्रुप के भी चेयरमैन हैं​

अजय श्रीराम ग्रुप के भी चेयरमैन हैं, जिसकी वैल्यू 1.5 लाख करोड़ रु है। उनकी पीरामल फाउंडेशन कई चैरिटी वर्क भी करती है

Credit: BCCL

4 लाख बने 6 लाख

​टाटा संस में नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर​

मुकेश अंबानी के ये समधी टाटा ग्रुप के लिए भी काफी खास हैं। वे टाटा ग्रुप की पैरेंट कंपनी टाटा संस में नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं

Credit: BCCL

​पीरामल फैमिली का शुरुआती बिजनेस​

पीरामल फैमिली का शुरुआती बिजनेस टेक्सटाइल का था, मगर अजय ने इसे और सेक्टरों में भी फैलाया

Credit: BCCL

​दवा, फाइनेंस और रियल्टी​

आज पीरामल ग्रुप दवा, फाइनेंस और रियल्टी में कारोबार करता है। इसने ई-स्वास्थ्य स्टार्ट भी शुरू किया है

Credit: BCCL

सरकार के लिए सलाहकार रहे

अजय प्रधानमंत्री व्यापार एवं उद्योग परिषद और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की बोर्ड ऑफ ट्रेड के सदस्य भी रहे हैं

Credit: BCCL

​SBI के बोर्ड में शामिल​

अजय ने 12 सालों तक SBI के बोर्ड में भी काम किया है। अजय ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया है

Credit: BCCL

कहां से की पढ़ाई

अजय ने अपनी मास्टर्स जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से कंप्लीट की है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गोदरेज पर बंटवारे की तलवार, 1.76 लाख करोड़ का जानें कौन-कौन दावेदार

ऐसी और स्टोरीज देखें