अखिलेश को नहीं पसंद शेयर बाजार,यहां रखते हैं पैसा,जानें पास में कितना सोना-चांदी

Kashid Hussain

Jun 5, 2024

​अखिलेश यादव की संपत्ति​

आम चुनाव के नतीजों में यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आइए जानते हैं पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की संपत्ति कितनी है

Credit: BCCL/iStock

नेटवर्थ 42.02 करोड़ रु

2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार अखिलेश की नेटवर्थ 42.02 करोड़ रु है। पत्नी समेत उनके पास 31.34 लाख रु कैश है

Credit: BCCL/iStock

सोना महंगा चांदी सस्ती

​एफडी और डिपॉजिट​

अलग-अलग बैंकों में एफडी और डिपॉजिट के तौर पर अखिलेश के 9.29 करोड़ रु जमा हैं। इन बैंकों में SBI शामिल है

Credit: BCCL/iStock

​बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर​

बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में अखिलेश ने कोई निवेश नहीं किया हुआ है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीमों में 10.81 लाख रु लगा रखे हैं

Credit: BCCL/iStock

​ 52.34 लाख रु की पॉलिसियां​

अखिलेश ने LIC समेत कई बीमा कंपनियों से 52.34 लाख रु की पॉलिसियां ले रखी हैं

Credit: BCCL/iStock

​सोना, हीरा और मोती​

हलफनामे के मुताबिक अखिलेश के पास कोई गाड़ी नहीं है। मगर उनके पास 59.76 लाख रु का सोना, हीरा और मोती है

Credit: BCCL/iStock

​76015 रु का फोन​

इसके अलावा अखिलेश के पास 76015 रु का फोन और 1.25 लाख रु का कंप्यूटर है

Credit: BCCL/iStock

कितनी है प्रॉपर्टी

अखिलेश के पास 9.21 करोड़ रु की कृषि भूमि, 21.5 लाख का प्लॉट, 7 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग, 8.77 करोड़ रु का लखनऊ में घर है

Credit: BCCL/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी स्विटजरलैंड, सिंगापुर होते थे गरीब देश, आज अमीरों में होती है गिनती

ऐसी और स्टोरीज देखें