Jun 5, 2024
आम चुनाव के नतीजों में यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आइए जानते हैं पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की संपत्ति कितनी है
Credit: BCCL/iStock
2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार अखिलेश की नेटवर्थ 42.02 करोड़ रु है। पत्नी समेत उनके पास 31.34 लाख रु कैश है
Credit: BCCL/iStock
अलग-अलग बैंकों में एफडी और डिपॉजिट के तौर पर अखिलेश के 9.29 करोड़ रु जमा हैं। इन बैंकों में SBI शामिल है
Credit: BCCL/iStock
बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में अखिलेश ने कोई निवेश नहीं किया हुआ है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीमों में 10.81 लाख रु लगा रखे हैं
Credit: BCCL/iStock
अखिलेश ने LIC समेत कई बीमा कंपनियों से 52.34 लाख रु की पॉलिसियां ले रखी हैं
Credit: BCCL/iStock
हलफनामे के मुताबिक अखिलेश के पास कोई गाड़ी नहीं है। मगर उनके पास 59.76 लाख रु का सोना, हीरा और मोती है
Credit: BCCL/iStock
इसके अलावा अखिलेश के पास 76015 रु का फोन और 1.25 लाख रु का कंप्यूटर है
Credit: BCCL/iStock
अखिलेश के पास 9.21 करोड़ रु की कृषि भूमि, 21.5 लाख का प्लॉट, 7 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग, 8.77 करोड़ रु का लखनऊ में घर है
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स