क्या काम करती हैं अक्षरा मूर्ति, कभी बेचती थीं बल्ब, अब 5900 करोड़ की मालकिन

Kashid Hussain

Sep 13, 2023

​G-20 Summit​

दिल्ली में हुए G-20 Summit में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत आईं

Credit: BCCL

​नारायण मूर्ति की बेटी ​

अपनी भारत यात्रा के दौरान इंफोसिस के फाउंडरों में से एक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता काफी चर्चा में रहीं

Credit: BCCL

​इंफोसिस में हिस्सेदारी​

अक्षता की इंफोसिस में 0.93% हिस्सेदारी है। मगर आज हम आपको उनकी पहली जॉब के बारे में बताएंगे

Credit: BCCL

G-20 के अमीर कपल

​एलईडी बल्ब की मार्केटिंग​

टैटलर के अनुसार उनकी पहली जॉब Tendris नामक स्टार्टअप में एलईडी बल्ब की मार्केटिंग की थी

Credit: BCCL

​Google के साथ डील​

Tendris कम बिजली खपत वाले LED बनाती है। अक्षता ने कंपनी के 60000 बल्ब Google को बेचने की डील की

Credit: BCCL

​डील काफी अहम रही​

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट अक्षता के लिए यह डील काफी अहम रही

Credit: BCCL

​पति से ज्यादा अमीर​

अक्षता मूर्ति अपने पति से भी ज्यादा अमीर हैं। अक्षता की नेटवर्थ 5926 करोड़ रु है, जबकि सुनक की नेटवर्थ 990 करोड़ है

Credit: BCCL

​निवेश फर्म की डायरेक्टर​

लिंक्डइन के अनुसार अक्षता निवेश फर्म कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड की डायरेक्टर हैं

Credit: BCCL

​अक्षता डिजाइंस की फाउंडर​

वे New & Lingwood और Digme Fitness की डायरेक्टर रही हैं। साथ ही वे अक्षता डिजाइंस की फाउंडर भी हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स को मिलती है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी, पिचाई-अंबानी सिर पकड़ लेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें