Mar 11, 2025
अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रु में बेचा है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार ये बिक्री मार्च 2025 में दर्ज हुई
Credit: X/TNN
यह अपार्टमेंट ओबेरॉय स्काई सिटी में है, जो ओबेरॉय रियल्टी का 25 एकड़ में फैला एक हाउसिंग प्रोजेक्ट है
Credit: X/TNN
स्काई सिटी में अक्षय कुमार के अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 वर्ग फुट है और इसमें दो पार्किंग प्लेस हैं
Credit: X/TNN
यह एक रेडी-टू-मूव-इन कॉम्प्लेक्स है, जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट समेत कई तरह के फ्लैट उपलब्ध हैं
Credit: X/TNN
प्रॉपर्टी रिकॉर्ड के मुताबिक अक्षय ने ये अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रु में खरीदा था और 4.35 करोड़ रु में बेचकर करीब 2 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया
Credit: X/TNN
उन्होंने जनवरी 2025 में इसी बिल्डिंग में एक और अपार्टमेंट भी 4.25 करोड़ रुपये में बेचा, जिसे उन्होंने 2017 में ही खरीदा था
Credit: X/TNN
अक्षय ने जनवरी में एक और अपार्टमेंट लगभग 80 करोड़ रुपये में बेचा था, जो वर्ली के 360 वेस्ट टावर में था
Credit: X/TNN
यह अपार्टमेंट टावर बी की 39वीं मंजिल पर था और इसका कारपेट एरिया 6,830 वर्ग फीट में फैला हुआ था
Credit: X/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स