अक्षय कुमार को क्यों आई घर बेचने की नौबत? 3 महीने में हाथ से गया तीसरा अपार्टमेंट

अक्षय कुमार को क्यों आई घर बेचने की नौबत? 3 महीने में हाथ से गया तीसरा अपार्टमेंट

Kashid Hussain

Mar 11, 2025

​बोरीवली ईस्ट​

​​बोरीवली ईस्ट​​

अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रु में बेचा है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार ये बिक्री मार्च 2025 में दर्ज हुई

Credit: X/TNN

​ओबेरॉय स्काई सिटी​

​​ओबेरॉय स्काई सिटी​​

यह अपार्टमेंट ओबेरॉय स्काई सिटी में है, जो ओबेरॉय रियल्टी का 25 एकड़ में फैला एक हाउसिंग प्रोजेक्ट है

Credit: X/TNN

​कारपेट एरिया​

​​कारपेट एरिया​​

स्काई सिटी में अक्षय कुमार के अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 वर्ग फुट है और इसमें दो पार्किंग प्लेस हैं

Credit: X/TNN

​​कई तरह के फ्लैट ​​

यह एक रेडी-टू-मूव-इन कॉम्प्लेक्स है, जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट समेत कई तरह के फ्लैट उपलब्ध हैं

Credit: X/TNN

You may also like

भारत के 1000 रुपये वानुआतु में हो जाते ह...
भारत के 1 लाख रुपये मॉरीशस में कितने, जा...

​​2 करोड़ रु का प्रॉफिट​​

प्रॉपर्टी रिकॉर्ड के मुताबिक अक्षय ने ये अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रु में खरीदा था और 4.35 करोड़ रु में बेचकर करीब 2 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया

Credit: X/TNN

​​ 2017 में ही खरीदा​​

उन्होंने जनवरी 2025 में इसी बिल्डिंग में एक और अपार्टमेंट भी 4.25 करोड़ रुपये में बेचा, जिसे उन्होंने 2017 में ही खरीदा था

Credit: X/TNN

​​80 करोड़ रुपये में बेचा​​

अक्षय ने जनवरी में एक और अपार्टमेंट लगभग 80 करोड़ रुपये में बेचा था, जो वर्ली के 360 वेस्ट टावर में था

Credit: X/TNN

​​6,830 वर्ग फीट में फैला ​​

यह अपार्टमेंट टावर बी की 39वीं मंजिल पर था और इसका कारपेट एरिया 6,830 वर्ग फीट में फैला हुआ था

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के 1000 रुपये वानुआतु में हो जाते हैं इतने, तो इसलिए यहां बसना चाहते हैं ललित मोदी