Oct 1, 2023
भारत में कई कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियां हैं। इनमें लार्सन एंड टुब्रो भी शामिल है, जो L&T के नाम से पॉपुलर है
Credit: iStock
L&T की शुरुआत हेनिंग होल्क-लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो ने की थी, जो भारत में शरण लेने वाले दो डेनमार्क के इंजीनियर थे
Credit: BCCL
L&T की 5 एसोसिएट्स कंपनियां, 27 जॉइंट वेंचर और 35 जॉइंट ऑपरेशंस के अलावा 93 सब्सिडियरी कंपनियां हैं
Credit: iStock
इन सब्सिडियरी कंपनियों में एलएंडटी कंस्ट्रक्शन भी शामिल है, जिसने भारत के अलावा विदेशों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं
Credit: iStock
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट्स में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली का बहाई टेम्पल और मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं
Credit: iStock
स्टैचू ऑफ यूनिटी को तैयार करने में भी एलएंडी कंस्ट्रक्शन की अहम भूमिका है, जो पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है
Credit: iStock
सऊदी अरब की राजधानी रियाध में मेट्रो प्रोजेक्ट भी एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला है, जो इसका विदेश में सबसे बड़ा ऑर्डर है
Credit: iStock
कंपनी ने इंडियन रेलवे के लिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और थाईलैंड में क्वाई नदी पर पुल भी बनाया है, जो ऐतिहासिक है
Credit: iStock
इसने टाटा स्टील लिमिटेड-जमशेदपुर और कलिंगनगर के लिए पेलेट और सिंटर प्लांट भी बनाया है। 2003 से एलएंडटी ग्रुप के चेयरमैन हैं A.M. Naik
Credit: BCCL
नाइक को 2019 में पद्म विभूषण भी मिला है और अब उन्होंने L&T ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है
Credit: BCCL
L&T की मार्केट कैपिटल 4.29 लाख करोड़ रु है। कंस्ट्रक्शन-इंजीनियरिंग के अलावा ये मैन्युफैक्चरिंग, आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी कारोबार करती है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स