Jun 27, 2023

इस 'जमींदार' के आगे अंबानी-अडानी भी फेल, जमीन इतनी कि बस जाए आधा दुबई

आशीष कुशवाहा

वैसे तो देश के सबसे अमीर लोगों में अडानी-अंबानी टॉप पर हैं

Credit: BCCL

लेकिन मुंबई में एक ऐसी जमीन है जो भारत की सबसे महंगी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है

Credit: BCCL

इसका मालिकाना हक 124 साल पुराने गोदरेज समूह के पास हैं जिसकी मुंबई में 3,400 एकड़ जमीन है

Credit: BCCL

जिसमें लगभग 1,750 एकड़ भूमि मैंग्रोव से ढकी हुई है

​ यह दुर्लभ पेड़ और पक्षियों का रेन बसेरा है​

Credit: BCCL

फॉच्यून के मुताबिक ये देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट बाजार है

​जिसकी कीमत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है​

Credit: BCCL

यहां की करीब 300 एकड़ जमीन पर कंस्ट्रक्शन हो चुका है

Credit: BCCL

1897 में युवा पारसी वकील आर्देशीर गोदरेज ने एक ताला कंपनी के साथ गोदरेज की शुरुआत की थी

Credit: BCCL

विक्रोली संपत्ति पिरोजशा ने बॉम्बे हाई कोर्ट के रिसीवर से एक सार्वजनिक नीलामी में खरीदी थी

Credit: BCCL

पहले इसका स्वामित्व एक पारसी व्यापारी फ्रामजी बानाजी के पास था

Credit: BCCL

जिन्होंने इसे 1830 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी से खरीदा था

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: इन युवाओं को रतन टाटा ने बनाया करोड़पति, जेब के साथ लुटा दिया दिल