अंबानी की बहू के पास है दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस, सास नीता ने दिया था गिफ्ट

Kashid Hussain

May 29, 2023

अंबानी परिवार के पास एक से एक लग्जरी प्रोडक्ट हैं, जिनमें घर से लेकर ड्रेस तक शामिल हैं

Credit: BCCL

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी के पास एक खास नेकलेस है

Credit: instagram

ये है L'INCOMPARABLE नेकलेस, जो Mouawad के अनुसार दुनिया में सबसे महंगा है

Credit: mouawad

2000 के नोट पर नोटिस

इस नेकलेस की कीमत है 55 मिलियन डॉलर या 454 करोड़ रु। इसमें 407.48 कैरेट का येलो डायमंड है

Credit: mouawad/twitter

नेकलेस में 229.52 कैरेट का व्हाइट डायमंड और 18-कैरेट रोज गोल्ड की ब्रांचलेट्स भी हैं

Credit: Twitter

डीएनए के अनुसार इस नेकलेस को नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका को बतौर वेडिंग गिफ्ट दिया था

Credit: BCCL

नेकलेस की रोज गोल्ड चेन 91 और हीरों से सजी हुई है

Credit: BCCL

नेकलेस के कट और डिजाइन इतनी सावधानी से किया गया है कि इसकी कॉपी नहीं बनाई जा सकती

Credit: BCCL

नेकलेस को पहली बार 2013 में दोहा ज्वेलरी एंड वॉच एग्जीबिशन में पेश किया गया था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं इतिहास की सबसे महंगी इमारतें, लिस्ट में अंबानी का घर भी

ऐसी और स्टोरीज देखें