Dec 30, 2023

अभिताभ बच्चन ने KBC को कहा अलविदा, जानें एक एपिसोड की कितनी लेते थे फीस

Ashish Kushwaha

लंबे समय तक चलने वाला शो

केबीसी देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रिएलिटी शो में से एक है। यह साल 2000 में शुरू हुआ था।

Credit: Twitter

​अमिताभ बच्चन पिछले 23 सालों से इससे जुड़े ​

शो की खास बात अमिताभ बच्चन है, जो पिछले 23 सालों से इससे जुड़े हुए थे। अब अमिताभ बच्चन ने इस शो को अलविदा कह दिया है।

Credit: Twitter

FirstCry IPO

​पहले सीजन में पुरस्कार राशि

शो के पहले सीजन में पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये थी, 2005 में सीजन 2 में पुरस्कार राशि दोगुनी कर 2 करोड़ रुपये कर दी गई और सीजन 3 तक वही रही।

Credit: Twitter

7वें सीजन से पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये​

हालांकि साल 2010 में सीजन 4 के लिए पुरस्कार राशि फिर से 1 करोड़ रुपये कम कर दी गई। वहीं 2013 में 7वें सीजन से पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई।

Credit: Twitter

अमिताभ बच्चन की कितनी फीस​

ये तो बात हो शो के प्राइज मनी की, लेकिन क्या आप अमिताभ बच्चन हर सीजन में कितनी फीस चार्ज करते हैं उसके बारे में जानते हैं।

Credit: Twitter

​पहली बार अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली​

पहली बार अमिताभ बच्चन ने जब इसे होस्ट किया तो उन्होंने प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये लिए थे। यह सीजन हिट होने पर अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी।

Credit: Twitter

​ 15वें सीजन की फीस​

हालांकि 15वें सीजन में उन्हें कितनी फीस मिली इसका खुलासा नहीं हुआ, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी फीस इस सीजन में 14 की तरह प्रति एपिसोड 4 - 5 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ​

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ की बात करें तो यह 3,190 करोड़ रुपये है। सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स

Credit: Twitter

​बिग बी ब्रांड एंडोर्समेंट का कितना चार्ज लेते हैं​

CNBC TV18 के मुताबिक, बिग बी हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5-8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह कैडबरी, डाबर, नेस्ले और पेप्सी जैसे कई लोकप्रिय घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों का प्रचार करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बुर्ज खलीफा से 20 गुना महंगा ये मॉल, दुनिया का इकलौता 10-स्टार होटल भी फीका