हर KBC सीजन के साथ बढ़ती गई बिग बी की कमाई, कुर्सी पर बैठ छापे 2900 करोड़

Kashid Hussain

Dec 31, 2023

​कौन बनेगा करोड़पति ​

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ने अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को बचाया था। इस शो से अमिताभ ने काफी पैसा कमाया

Credit: BCCL

​केबीसी के कुल 15 सीजन ​

प्रति एपिसोड उनकी फीस करोड़ों में रही। केबीसी के कुल 15 सीजन में से 14 अमिताभ ने हॉस्ट किए। तीसरा सीजन शाहरुख खान ने हॉस्ट किया था

Credit: BCCL

IPO In 2024

​अमिताभ की सैलरी प्रति एपिसोड​

अमिताभ को पहले सीजन के लिए 25 लाख रु प्रति एपिसोड मिले। शाहरुख वाले सीजन को हटा दें तो दूसरे से 8वें सीजन तक अमिताभ की सैलरी प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रही

Credit: BCCL

​9वें सीजन के लिए कितने मिले​

मेनएक्सपी के अनुसार 9वें सीजन के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 2.6 करोड़, 10वें सीजन के लिए 3 करोड़, 11, 12 और 13वें सीजन के लिए 3.5 करोड़ प्रति एपिसोड मिले

Credit: BCCL

​14वें और 15वें सीजन के लिए सैलरी​

14वें और 15वें सीजन के लिए उनकी सैलरी प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रु रही। अब बात करें हर सीजन में एपिसोड की तो पहले सीजन में 222 एपिसोड थे

Credit: BCCL

​ 15वें में 100 एपिसोड​

दूसरे में 61, चौथे में 36, 5वें 56, छठे में 62, 7वें में 36, 8वें में 51, 9वें में 52, 10वें में 61, 11वें में 75, 12वें में 85, 13वें में 85, 14वें में 106 और 15वें में 100 एपिसोड रहे

Credit: BCCL

​2900 करोड़ रु की कमाई​

इस तरह अगर कैलकुलेट करें तो बिग बी ने केबीसी से बीते 23 सालों में करीब 2900 करोड़ रु की कमाई है

Credit: BCCL

​नेटवर्थ 3190 करोड़ रु​

वहीं लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 3190 करोड़ रु है। उनकी नेटवर्थ मे एक बड़ा हिस्सा केबीसी की सैलरी का हो सकता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मंदिर में लोगों की खींचता था फोटो, आज ये शख्स 6500 करोड़ का मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें