अमूल चला अमेरिका, जानें वहां कितने बड़े पैकेट में मिलेगा दूध

Kashid Hussain

Mar 26, 2024

​अमेरिका में दूध निर्यात​

अमूल 25 साल से अमेरिका में दूध निर्यात कर रही है। मगर अब पहली बार ये अमेरिका में ताजा दूध बेचेगी

Credit: BCCL/Twitter

​एक गैलन और आधा गैलन​

अमूल अमेरिका में अमूल ब्रांड के तहत एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) पैक में ताजा दूध बेचेगा

Credit: BCCL/Twitter

​अमूल की शुरुआत ​

अमूल की शुरुआत आजादी से पहले हुई थी। उस समय बिचौलिये दूध बेचने वाले किसानों का शोषण करते थे

Credit: BCCL/Twitter

अडानी पोर्ट्स में तेजी

​लोकल ट्रेड कार्टेल​

गुजरात के आणंद के कुछ किसानों ने दूध के कारोबार में लोकल ट्रेड कार्टेल के शोषण से टक्कर लेने के लिए सहकारी आंदोलन शुरू किया

Credit: BCCL/Twitter

​सहकारी समिति बनाने की सलाह​

इन्हीं किसानों ने सरदार पटेल तक अपनी समस्या पहुंचाई, जिन्होंने उन्हें अपनी सहकारी समिति बनाने की सलाह दी

Credit: BCCL/Twitter

​1946 में शुरुआत​

1946 में इस क्षेत्र के किसानों ने कार्टेल से टक्कर लेने के लिए अपनी सहकारी समिति बनाई, जो बाद में अमूल बनी

Credit: BCCL/Twitter

​Sylvester daCunha ​

1966 में Sylvester daCunha ने अमूल गर्ल की फोटो क्रिएट की, जो अमूल ब्रांड की पहचान गयी

Credit: BCCL/Twitter

​ 247 लीटर दूध से किया शुरू​

ये सहकारी समिति दो ग्राम को-ऑपरेटिव सोसायटी और 247 लीटर दूध से शुरू हुई थी। 1948 तक इन गांवों की संख्या 432 हुई

Credit: BCCL/Twitter

​36.4 लाख किसान अमूल से जुड़े ​

अब अमूल डेली 2.70 करोड़ लीटर दूध का कारोबार करती है। 18600 गांव के 36.4 लाख किसान अमूल से जुड़े हैं

Credit: BCCL/Twitter

अमूल का टर्नओवर​

वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल का टर्नओवर 72,000 करोड़ रु से अधिक रहा

Credit: BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे महंगा कलर, 10 ग्राम में खरीद लेंगे ढेर सारा सोना-चांदी

ऐसी और स्टोरीज देखें