इन दो लड़कों ने बदली अनिल अंबानी की तकदीर, कर्ज घटा-दौलत बढ़ी

Kashid Hussain

Dec 23, 2024

अनिल अंबानी

पिछले एक-दो सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं

Credit: TNN/X

कर्ज घट रहा

अनिल अंबानी का कर्ज घट रहा है, उनकी कंपनियों को नए ऑर्डर भी मिल रहे हैं और शेयरों में तेजी आई है

Credit: TNN/X

आइडेंटिकल ब्रेन्स IPO अलॉटमेंट

पिता की कंपनियों की कमान

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बदलाव के पीछे अनिल अंबानी के दो बेटे हैं, जो अब अपने पिता की कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं

Credit: TNN/X

जय अनमोल-जय अंशुल

उनके बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी दोनों ही अनिल अंबानी के कारोबार में एक्टिव हैं

Credit: TNN/X

नए सेगमेंट में आगे ले जा रहे

दोनों बेटे अनिल अंबानी की कंपनियों का कर्ज घटाने, नई डील हासिल करने और कंपनियों को नए सेगमेंट में आगे ले जा रहे हैं

Credit: TNN/X

जय अनमोल

18 साल की उम्र में जय अनमोल फैमिली बिजनेस में शामिल हुए। 2014 में रिलायंस म्यूचुअल फंड से जुड़े और 2017 में वे रिलायंस कैपिटल के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर बने

Credit: TNN/X

दो नए वेंचर्स

उन्होंने रिलायंस ग्रुप के दो नए वेंचर्स, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट, को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Credit: TNN/X

नेटवर्थ भी बढ़ी

अनिल अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़ी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 20000 करोड़ रु है

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न इतना महंगा क्यों होता है? ​

ऐसी और स्टोरीज देखें