Nov 14, 2024

दुनिया के टॉप- 6 महारथी, स्टॉक मार्केट में इनकी तूती

Ashish Kushwaha

महारथी निवेशक

जब महारथी निवेशकों की बात आती है, तो वॉरेन बफेट का नाम जरूर आता है। यहां हम उनके अलावा भी दिग्गज निवेशकों के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Twitter

बेंजामिन ग्राहम

"वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक" माने जाने वाले बेंजामिन ग्राहम वॉरेन बफेट के गुरु थे और उन्होंने कम मूल्य वाले स्टॉक की पहचान करने के लिए आधार तैयार किया था। ग्राहम की किताब, द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर, निवेशकों के अब भी काम आ रही है।

Credit: Twitter

पीटर लिंच

फिडेलिटी के मैगेलन फंड के टॉप पर पीटर लिंच ने इसे अब तक के सबसे सफल म्यूचुअल फंड में से एक बनाया। लिंच कहते थे, "आप जो जानते हैं उसमें निवेश करें।

Credit: Twitter

कार्ल इकान

कार्ल इकान ने निवेशक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, जो शेयरधारकों के मूल्य को अधिकतम करने के लिए कंपनियों को नया स्वरूप प्रदान करते हैं।

Credit: Twitter

जॉन बोगल

जॉन बोगल को दुनिया का पहला इंडेक्स फंड बनाने के लिए जाना जाता है, जिसने लाखों लोगों के निवेश के तरीके को बदल दिया।

Credit: Twitter

थॉमस रो प्राइस जूनियर

इन्होंने विकास निवेश की अवधारणा की शुरुआत की, जिसमें भविष्य में आय की उच्च संभावना वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

Credit: Twitter

राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला को उनके चतुर निवेश कौशल और जीवन भर युवा व्यापारियों का मार्गदर्शन करने के लिए कई निवेशकों और व्यापारियों द्वारा सराहा गया।

Credit: Twitter

निवेश स्किल

इस दिग्गज निवेशक को अक्सर उनके निवेश स्किल और इक्विटी पर दांव लगाकर असाधारण धन सृजन के लिए भारत के वॉरेन बफेट के रूप में जाना जाता था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे अमीर वारिस, जानें किसे कितनी मिलेगी दौलत