Apple का भारत वाला ऑफिस देखा क्या, महल जैसी है खूबसूरती

Kashid Hussain

Apr 21, 2024

​एप्पल का हेडक्वार्टर ​

एप्पल का कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वार्टर बेहद खूबसूरत है। इसे एप्पल पार्क या एप्पल कैम्पस 2 कहा जाता है

Credit: Apple/Social-Media

​5 अरब डॉलर में बना​

इसे 5 अरब डॉलर (आज के हिसाब से करीब 41600 करोड़ रु) की लागत से तैयार किया गया था

Credit: Apple/Social-Media

​बेंगलुरु में नया ऑफिस ​

वहीं भारत में एप्पल ने बेंगलुरु में नया ऑफिस खोला है। इस ऑफिस की ओपनिंग जनवरी 2024 में हुई है

Credit: Apple/Social-Media

NTPC Share Target

​1200 लोग एक साथ बैठ सकते हैं​

ये ऑफिस शहर के मिन्स्क स्क्वायर एरिया में कब्बन रोड पर मौजूद है। ये ऑफिस 15-मंजिला है, जिसमें 1200 लोग एक साथ बैठ सकते हैं

Credit: Apple/Social-Media

​लैब स्पेस और कैफे​

एप्पल के इस नए ऑफिस में लैब स्पेस और कैफे भी हैं। वहीं ऑफिस के लिए बिजली रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से मिलती है

Credit: Apple/Social-Media

कई एक्टिविटीज पर फोकस​

एप्पल का बेंगलुरु ऑफिस कई तरह की एक्टिविटीज पर फोकस करता है। इनमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेज, IS&T, ऑपरेशंस और कस्टमर सपोर्ट शामिल हैं

Credit: Apple/Social-Media

क्रिएटिविटी और कनेक्शन

इस ऑफिस के जरिए एप्पल इनोवेशन, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देना चाहती है

Credit: Apple/Social-Media

​दो फिजिकल स्टोर खोले​

एप्पल ने पिछले साल भारत में दो फिजिकल स्टोर भी खोले, जो बांद्रा कुर्ला (मुंबई) और साकेत (दिल्ली) में मौजूद हैं

Credit: Apple/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अफगानिस्तान में कितना है 1 KG चिकन का रेट, भारत के मुकाबले सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें