Apr 27, 2023

दुनिया के सबसे महंगे कमोड, कीमत जान बॉथरुम जाना जाएंगे भूल

Anshuman Sakalley

धरती के लिए नहीं सबसे महंगा कमोड

दुनिया का सबसे महंगा कमोड धरती के लिए नहीं एस्ट्रोनॉट्स के लिए बना है। इसकी कीमत करीब 188 करोड़ रुपये है जिसे नासा ने बनवाया है।

Credit: Twitter

हांग फंग गोल्ड टॉयलेट

हांग फंग गोल्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप के ‘हॉल ऑफ गोल्ड' में ये कमोड रखा गया है। जनता इसे जाकर देख सकती है जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

टॉयलेट श्राइन टू लेनिन

करीब 38 करोड़ रुपये का ये कमोड विंगर लैम ने बनवाया था जिसके साथ डस्टबिन भी सोने का है। इसमें 6,000 महंगे पत्थर जड़े हैं जो पूरा सोने का है।

Credit: Twitter

मून रिवर आर्ट पार्क टॉयलेट

शांघाई में 10,000 फुट की मैने मेड गुफा में ये टॉयलेट स्थित है जो पूरी तरह प्राकृतिक है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ 15 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

स्वारोव्स्की क्रिस्टल टॉयलेट

टोक्यो बेस्ड लिक्सिल कॉर्प नामक कंपनी ने स्वारोव्स्की क्रिस्टल टॉयलेट खरीदा है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये कमोड नग से जड़ा हुआ है।

Credit: Twitter

स्वारोव्स्की स्टडेड टॉयलेट

इस टॉयलेट को जेमल राइट ने बनाया है जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है। पूरी तरह क्रिस्टल से जड़े इस कमोड को एक आर्ट गैलरी में रखा गया है।

Credit: Twitter

सिंहासन जैसा है ये कमोड

हरबो 5501 डेगोबर्ट सॉलिड ऐश टॉलयेट की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। ये ऐश हार्डवुड का बना है और इसका ढक्कन खोलने पर सुरीली आवाज आती है।

Credit: Twitter

टोटो निओरेस्ट एनएक्स1

करीब 10 लाख रुपये कीमत वाला टोटो निओरेस्ट एनएक्स1 कमोड यूवी क्लीनर, एयर प्यूरिफायर और इलेक्ट्रॉलाइज्ड वाटर के साथ आता है।

Credit: Twitter

कोहलर नुमी टॉयलेट

इस कमोड की कीमत करीब 8 लाख रुपये है जो हाइटेक फीचर्स के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है और इसे कोहलर कंपनी ने बनाया है।

Credit: Twitter

इबागनोलेसी वन पीस टॉयलेट

इबागनोलेसी का ये वन पीस टॉयलेट जिसे करोड़पतियों का टॉयलेट भी कहा जाता है। इसे स्टीफन जिओवानोनी ने डिजाइन किया है और ये करीब 2 लाख रुपये का है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: यहां जाते ही भारतीयों की खुलती है किस्मत, 5 गुना बढ़ती है कमाई