Jan 12, 2023

​'पांच साल कंपनी में बिताए तो मिलेगी मर्सिडीज कार', अशनीर ग्रोवर का ऑफर​

किशोर जोशी

अशनीर का धांसू ऑफऱ

भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर ने अपनी कंपनी नई थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी के कर्मचारियों के लिए शानदार ऑफर किया है।

Credit: Instagram-ashneer-grover

दी जाएगी मर्सिडीज

अशनीर ने ऑफर देते हुए कहा कि उनकी नई थर्ड यूनिकॉर्न में लगातार पांच वर्षों तक काम करने वालों को मर्सिडीज कार दी जाएगी।

Credit: iStock

अशनीर बोले- ग्रच्युटी की राशि बहुत कम होती है

इस घोषणा के साथ ही अशनीर ने कहा कि ग्रच्युटी की राशि बहुत कम होती है। यह कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक नहीं है।

Credit: Instagram-ashneer-grover

कर रहे हैं नई कंपनी के लिए भर्ती

अशनीर ग्रोवर अपने नए स्टार्टअप के लिए कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं और इसकी शुरुआत 10 जनवरी से हो गई है।

Credit: Instagram-ashneer-grover

नई कंपनी करेंगे शुरू

ग्रोवर ने आगे अपने नए वेंचर की झलक दिखाते हुए लिंक्डइन पर एक स्लाइड शो साझा किया और बताया कि कैसे उनकी नई कंपनी सिर्फ 50 सदस्यों के साथ शुरू होगी।

Credit: Instagram-ashneer-grover

दिया नौकरी का खुला ऑफऱ

अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट में इच्छुक उम्मीदवारों से भर्ती के लिए नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए कहा।

Credit: Instagram-ashneer-grover

पोस्ट में कही ये बात

पोस्ट में अशनीर ने लिखा, 'तो अगर आप अगली TODU - FODU चीज़ का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहाँ हम कैसे बना रहे हैं, इसकी एक झलक है...'

Credit: Instagram-ashneer-grover

ग्रेच्युटी तो बेइज्जती होती है- अशनीर

इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर ने थर्ड यूनिकॉर्न में पांच साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को मर्सिडीज देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी तो बेइज्जती के लिए होती है।

Credit: Instagram-ashneer-grover

बाहरी निवेशक का पैसा नहीं

अशनीर ने लिखा कि अब तक नई कंपनी में किसी बाहरी निवेशक का पैसा नहीं लगा है और यह सुर्खियों से कोसों दूर है।

Credit: Instagram-ashneer-grover

Thanks For Reading!

Next: Shah Rukh Khan इन कंपनियों से कमा रहे हैं पैसा, जानें 1 साल की इनकम