Oct 16, 2023
900 करोड़ रु की नेटवर्थ वाले अशनीर ग्रोवर अपने स्टाइल के लिए काफी पॉपुलर हैं
Credit: BCCL
एक प्रोग्राम में अशनीर ने बताया था कि उनका किसी कंपनी के बॉस के रूप में मैनेजमेंट का तरीका भी काफी अलग है
Credit: BCCL
उन्हें इस बात से कुछ नहीं लेना-देना कि ऑफिस में कौन कहां बैठता है और कौन कब आता या जाता है
Credit: BCCL
वे कर्मचारियों को हमेशा उनके आउटपुट से जज करते हैं। अगर कोई 5 मिनट में दिन भर का काम कर सकता है तो करे और जाए
Credit: BCCL
उनके रहते ऑफिस में परफॉर्मेस आधारित माहौल रहता है। कई लोग उनके साथ ऑफिस में 1-1 घंटा बिताते, पर उनकी सैलरी बढ़ती 5%
Credit: BCCL
अशनीर से हफ्ते में एक बार मिलने वालों की सैलरी 50% तक बढ़ती। जो लोग अशनीर के साथ गपशप में टाइम खराब करते उसका असर इंक्रीमेंट लेटर में दिखता
Credit: BCCL
अशनीर के मुताबिक उनके साथ गपशप करने वालों को लगता कि मैं लालाजी के साथ बैठा हूं तो तरक्की हो जाएगी
Credit: BCCL
मगर ऐसा नहीं था, क्योंकि अशनीर पूरी तरह बेहतर परफॉर्मेंस पर फोकस करते हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स