Sep 29, 2023

गैराज से शुरू हुई थी Asian Paints, इस शख्स ने हर घर की बढ़ा दी रंगत

Ashish Kushwaha

​एशियन पेंट्स​

दीवारों के खूबसूरत रंगों और रंगों के पैलेट के पीछे देश की सबसे बड़ी पेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) हाथ है।

Credit: Asian-Paints

​अश्विन दानी ​

28 सितंबर को एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Credit: Asian-Paints

विश्वकर्मा योजना में कैसे करें अप्लाई

​दानी का अहम योगदान​

माना जाता है कि कंपनी को नए आयाम तक पहुंचाने में दानी का अहम योगदान था।

Credit: Asian-Paints

​नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर थे​

वह एक भारतीय अरबपति कारोबारी थे और 16 देशों में कारोबार करने वाली भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर भी थे।

Credit: Asian-Paints

1942 में लगा था अस्थायी प्रतिबंध

1942 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों ने भारत में पेंट के आयात पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Credit: Asian-Paints

नई पेंट कंपनी का हुआ उदय

ऐसे मुश्किल समय के दौरान, एक नई पेंट कंपनी लॉन्च करना और मौजूदा कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था।

Credit: Asian-Paints

इन लोगों ने की शुरू

चंपकलाल चौकसी ने अपने तीन दोस्तों- चिमनलाल चोकसी, सूर्यकांत दानी और अरविंद वकील के साथ मार्केट में एंट्री की।

Credit: Asian-Paints

छोटे से गैराज में हुई थी लॉन्च

इन सभी ने शुरुआत में बॉम्बे में एक छोटे से गैराज में काम किया और अंत में एशियन पेंट्स लॉन्च किया।

Credit: Asian-Paints

Thanks For Reading!

Next: पापा जैसा कमाल नहीं कर पाई अक्षता मूर्ति, एक के बाद एक बंद हो रहे धंधे