Dec 2, 2024
मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा अब सिर्फ एक शिक्षक नहीं रहे, बल्कि नेता बन गए हैं, उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है।
Credit: x
अवध ओझा ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते राजनीति एंट्री ले ली है, अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।
Credit: x
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा के पास करोड़ों की संपत्ति है, एक बड़ा हिस्सा कोचिंग के जरिए होने वाली कमाई का है।
Credit: x
अवध ओझा क्लासेस की वेबसाइट के मुताबिक तो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90,000 रुपये, ऑफलाइन जमा करने पर 1,60,000 रुपये है।
Credit: x
अवध ओझा को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी मोटी कमाई होती है।
Credit: x
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते नेता बने अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये के आस-पास है।
Credit: x
UPSC की कोचिंग देने के साथ ही अवध ओझा एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खासे चर्चित रहे हैं।
Credit: x
अवध ओझा ने साल 2005 में अपना पहला UPSC कोचिंग सेंटर दिल्ली के मुखर्जी नगर में शुरू किया था, उनका सपना बड़े होकर UPSC क्लियर कर IAS अधिकारी बनने का था, हालांकि यह पूरा नहीं हो पाया।
Credit: x
उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से फेमस हैं। अवध ओझा की मां पेशे से एक वकील थी, जबकि पिता पोस्टमास्टर थे।
Credit: x
Thanks For Reading!
Find out More