Jan 16, 2024

यहां बनेगी नई अयोध्या, होगी भारत की पहली वास्तु सिटी

Ashish Kushwaha

​टाउनशिप की योजना​

अयोध्या में 1,000 एकड़ की टाउनशिप की योजना बनाई गई है।

Credit: Twitter

​वास्तु-बेस्ड टाउनशिप​

यह मॉर्डन और ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर के साथ भारत की पहली वास्तु-बेस्ड टाउनशिप होगी।

Credit: Twitter

IRFC Share Price Target 2024

जमीन खरीद रहे डेवलपर्स

22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए डेवलपर्स, कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए जमीन खरीद रहे हैं।

Credit: Twitter

​जमीन की नीलामी हुई​

रिपोर्ट के मुताबिक आयोध्या में एक होटल के लिए जमीन की नीलामी हुई, जिसकी रिजर्व प्राइस 88,000 रुपए प्रति वर्गमीटर रही।

Credit: Twitter

कितने में हुई जमीन की नीलामी

वहीं होटल के लिए जमीन की नीलामी के लिए ये सफल बोली 108,000 रुपए वर्गमीटर में हुई।

Credit: Twitter

​4,500 करोड़ रुपये का निवेश की उम्मीद​

23 बड़ी टिकट योजनाओं से 4,500 करोड़ रुपये का निवेश की उम्मीद है।

Credit: Twitter

​जमीन की कीमतें बढ़ी​

अगस्त 2020 में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के बाद से शहर में जमीन की कीमतें और संपत्ति से संबंधित ट्रांजेक्शन में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Credit: Twitter

​कमर्शियल डेवलपमेंट प्लॉट्स को नीलामी जल्द ​

सरकार ने स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है और कमर्शियल डेवलपमेंट प्लॉट्स को नीलामी जल्द की जाएगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: देशभर में 9 साल में गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग, जानिए कहां सबसे कम हुए गरीब