Jul 10, 2024

बेल का शरबत पिया क्या? इन 3 गरीब राज्यों में होता है 99% उत्पादन

Ramanuj Singh

​बेल उत्पादन में नंबर वन ओडिशा​

ओडिशा में सबसे अधिक बेल का उत्पादन होता है, यहां एक साल में 45.29 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 55.31 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​बेल का उत्पादन दूसरे नंबर पर झारखंड​

बेल उत्पादन में झारखंड दूसरे नंबर पर है, यहां एक साल में 33.38 हजार टन का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 40.76 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​ये दो राज्य करते हैं देश का 96 प्रतिशत उत्पादन​

ओडिशा और झारखंड के उत्पादन को मिला दें तो देश के कुल उत्पादन का 96 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन होता है।

Credit: Canva

​बेल उत्पादन में एमपी तीसरे नंबर पर​

बेल उत्पादन में मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है, यहां एक साल में 2.01 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 2.45 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​ये तीन राज्य करते हैं करीब 99 प्रतिशत उत्पादन​

ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के उत्पादन को मिला दें तो देश के कुल उत्पादन का 99 प्रतिशत के करीब होता है।

Credit: Canva

​बेल उत्पादन में चौथे नंबर पर हरियाणा​

बेल उत्पादन में हरियाणा चौथे नंबर पर है, यहां एक साल में 0.78 हजार टन होता है, जो पूरे देश का 0.95 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​बेल उत्पादन में 5वें नंबर पर छत्तीसगढ़​

बेल उत्पादन में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है, यहां एक साल में 0.43 हजार टन होता है, जो पूरे देश का 0.53 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​बेल उत्पादन में 6ठे नंबर पर हिमाचल प्रदेश​

बेल उत्पादन में हिमाचल प्रदेश छठे नंबर पर है. यहां एक साल में 0.01 हजार टन होता है, जो पूरे देश का 0.01 प्रतिशत है। (NHB, 2021-22)

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मरने के बाद भी करोड़ों कमा रहे हैं ये लोग, जानें डॉलर में कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें