केले बेचकर कितना कमाता है भारत, जानें दुनिया भर में कौन-कौन खरीदार

Kashid Hussain

Feb 19, 2024

​दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक​

भारत दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत की दुनिया के कुल केला उत्पादन में 26.45% हिस्सेदारी है

Credit: iStock

कितना हुआ उत्पादन

सरकारी आंकड़ों के अनुसार FY23 में भारत में 35.36 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) केले का उत्पादन हुआ

Credit: iStock

केले का निर्यात

सबसे बड़ा उत्पादन होने के बावजूद केले के ग्लोबल एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी केवल 1 फीसदी है

Credit: iStock

क्वेस कॉर्प में 16% तेजी

​कितना निर्यात किया​

वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत ने 17.6 डॉलर (करीब 1460 करोड़ रु) के केले का निर्यात किया

Credit: iStock

​0.36 एमएमटी केले का निर्यात​

वजन में देखें तो भारत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 0.36 एमएमटी केले का निर्यात किया

Credit: iStock

कितना है टार्गेट

सरकार का अगले 5 सालों केले का निर्यात 1 अरब डॉलर (करीब 8300 करोड़ रु) तक पहुंचाने का लक्ष्य है

Credit: iStock

किन देशों को होता है निर्यात

भारत जिन देशों को सबसे अधिक केला निर्यात करता है, उनमें ईरान, इराक, यूएई, ओमान, उज्बेकिस्तान और सऊदी अरब शामिल हैं

Credit: iStock

ये देश भी भारतीय केले के खरीदार

वहीं नेपाल, कतर, कुवैत, बहरीन, अफगानिस्तान, मालदीव, अमेरिका, रूस, जापान, जर्मनी, चीन, नीदरलैंड, यूके और फ्रांस भी भारत से केला आयात करते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चॉक से बोर्ड पर लिखे जाते थे शेयरों के दाम, खरीदने के लिए करना पड़ता था ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें