बांग्लादेश में खुल्लम-खुल्ला बिकते हैं नोट, चोरी का डर नहीं, सिक्योरिटी भी नहीं

Kashid Hussain

Jul 4, 2024

​ फल और सब्जी की मंडी

कस्बों, जिलों और शहरों में कई तरह की मंडियां होती हैं। इन मंडियों में फल, सब्जी, अनाज, मसाले आदि मिलते हैं

Credit: Facebook/X

​नोटों की मंडी​

मगर भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में नोटों की मंडी लगती है। जी हां वहां खुले में करेंसी नोट बिकते हैं

Credit: Facebook/X

अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ खुला

​नोटों की गड्डी​

नोट बेचने वाले कड़क और करारे नोटों की गड्डी बेचते हैं। इनके बदले वे कटे-फटे और पुराने नोट लेते हैं

Credit: Facebook/X

​फिक्स कमीशन ​

कटे-फटे और पुराने नोटों के बदले नए कड़क नोट देने के बदले फिक्स कमीशन दी जाती है

Credit: Facebook/X

​कटे-फटे नोट बदलें ​

भारत में भी कई जगह से आप पुराने और कटे-फटे नोट बदल सकते हैं

Credit: Facebook/X

​खुले में रखते हैं नोट​

मगर बांग्लादेश की खास बात यह है कि वहां की एक मार्केट में नोटों की गड्डियां लोग खुले में रखते हैं

Credit: Facebook/X

​कोई सिक्योरिटी नहीं होती​

वहां कोई सिक्योरिटी नहीं होती। बता दें कि एक स्व-घोषित देश सोमालीलैंड में भी नोटों की मंडी लगती है

Credit: Facebook/X

​50 किलो सोमालीलैंड शिलिंग​

वहां करेंसी नोट किलो के भाव मिलते हैं। सोमालीलैंड में अमेरिका के 10 डॉलर में 50 किलो सोमालीलैंड शिलिंग मिलते हैं

Credit: Facebook/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 रु की बोतल से कमा लिए 250 करोड़, ऐसे आया लाहौरी जीरा का आइडिया

ऐसी और स्टोरीज देखें