Sep 23, 2023

कच्छे बेच-बेचकर कमा लिए 4400 करोड़, इस शख्स के अंडरवियर का हर भारतीय दीवाना

Ashish Kushwaha

जरूरतों के हिसाब से आए कई ब्रांड

देश के आजाद होने के बाद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ब्रांड उभर कर आए।

Credit: LUX-Industries

​लक्स इंडस्ट्रीज​

उन्हीं में से एक ब्रांड था लक्स इंडस्ट्रीज, जो पुरुषों के लिए इनरवियर बनाती है और आज भी पुरुषों का पसंदीदा ब्रांड है।

Credit: LUX-Industries

चीन की राह पर कनाडा

​इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से चर्चा में​

कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है जिसकी वजह से यह चर्चा में है। कंपनी पर 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है

Credit: LUX-Industries

गिरधारी लाल तोडी

गिरधारी लाल तोडी ने 1957 में इस कंपनी की स्थापना की थी, तब इसका नाम बिश्वनाथ होजरी मिल्स था।

Credit: LUX-Industries

​ इनरवियर ब्रांडों में टॉप पर पहुंची थी​

लक्स जल्द ही देश में सभी के पसंदीदा इनरवियर ब्रांडों में टॉप पर पहुंच गई। कंपनी का अभी मार्केट कैप 4400 करोड़ रु है।

Credit: LUX-Industries

​सनी देओल​

1992 में, सनी देओल द्वारा किया गया इसका पहला टेलीविज़न विज्ञापन 'ये अंदर की बात है' लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ।

Credit: LUX-Industries

अशोक तोडी

कंपनी के अध्यक्ष स्वर्गीय गिरधारीलाल तोदी के पुत्र अशोक कुमार तोडी अभी कंपनी की कमान संभाल रहे हैं।

Credit: LUX-Industries

​लेगिंग ब्रांड लायरा​

कंपनी ने 2012 में महिलाओं के लेगिंग ब्रांड लायरा को लॉन्च किया, जिसने इसके व्यवसाय में और ज्यादा बढ़त दर्ज कराई।

Credit: LUX-Industries

Thanks For Reading!

Next: राघव लखपति तो परिणीति करोड़पति, पति-पत्नि की संपत्ति में है इतना अंतर