Sep 23, 2023
देश के आजाद होने के बाद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ब्रांड उभर कर आए।
Credit: LUX-Industries
उन्हीं में से एक ब्रांड था लक्स इंडस्ट्रीज, जो पुरुषों के लिए इनरवियर बनाती है और आज भी पुरुषों का पसंदीदा ब्रांड है।
Credit: LUX-Industries
कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है जिसकी वजह से यह चर्चा में है। कंपनी पर 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है
Credit: LUX-Industries
गिरधारी लाल तोडी ने 1957 में इस कंपनी की स्थापना की थी, तब इसका नाम बिश्वनाथ होजरी मिल्स था।
Credit: LUX-Industries
लक्स जल्द ही देश में सभी के पसंदीदा इनरवियर ब्रांडों में टॉप पर पहुंच गई। कंपनी का अभी मार्केट कैप 4400 करोड़ रु है।
Credit: LUX-Industries
1992 में, सनी देओल द्वारा किया गया इसका पहला टेलीविज़न विज्ञापन 'ये अंदर की बात है' लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ।
Credit: LUX-Industries
कंपनी के अध्यक्ष स्वर्गीय गिरधारीलाल तोदी के पुत्र अशोक कुमार तोडी अभी कंपनी की कमान संभाल रहे हैं।
Credit: LUX-Industries
कंपनी ने 2012 में महिलाओं के लेगिंग ब्रांड लायरा को लॉन्च किया, जिसने इसके व्यवसाय में और ज्यादा बढ़त दर्ज कराई।
Credit: LUX-Industries
Thanks For Reading!
Find out More