बाप-बेटी की जोड़ी मुकेश-ईशा के लिए खास, बिना पूछे नहीं लेते कोई फैसला

Kashid Hussain

Nov 12, 2023

​रिलायंस के चेयरमैन​

रिलायंस के चेयरमैन वैसे तो मुकेश अंबानी हैं, मगर इसकी ग्रोथ में कई और लोगों का भी योगदान है

Credit: BCCL

​मनोज मोदी ​

इनमें मनोज मोदी शामिल हैं, जो मुकेश अंबानी का राइट हैंड माने जाते हैं। उनकी बेटी भक्ति मोदी भी रिलायंस में अहम जिम्मेदारी संभाल रही हैं

Credit: BCCL

​रिलायंस रिटेल की लीडरशिप टीम​

भक्ति रिलायंस रिटेल की लीडरशिप टीम में हैं, जिसका नेतृत्व ईशा अंबानी करती हैं। कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड Tira की स्ट्रेटेजी भक्ति संभालती हैं

Credit: BCCL

​Tira की को-फाउंडर​

लिंक्डइन की प्रोफाइल के अनुसार भक्ति Tira की को-फाउंडर हैं। वे रिलायंस ब्रांड्स की डायरेक्टर और ईशा अंबानी की बेहद करीबी माना जाती हैं

Credit: BCCL

दिवाली पर शेयर ट्रेडिंग

​रिलायंस ब्रांड्स​

रिलायंस ब्रांड्स भारत में ग्लोबल लग्जरी ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप कर उनके प्रोडक्ट की रिटेल सेल करता है

Credit: BCCL

​पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन​

भक्ति ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद रिलायंस ब्रांड्स में एक ट्रेनी के तौर पर करियर शुरू किया था

Credit: BCCL

​ 1500 करोड़ का घर गिफ्ट​

उनके पिता मनोज रिलायंस रिटेल, ईआईएच और जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में शामिल हैं, जिन्हें मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ का घर गिफ्ट किया था

Credit: BCCL

​बड़ी डील्स करते हैं हैंडल​

मनोज को मुकेश अंबानी का बेहद करीबी माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार वे रिलायंस की बड़ी डील्स हैंडल करते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रामनगरी में होंगे सबसे ज्यादा 5-स्टार होटल, अयोध्या तीर्थस्थलों में होगा नंबर 1

ऐसी और स्टोरीज देखें